कुम्भ प्रयागराज संगम स्नान का पुण्यफल मानव जातिके लिए आवश्यक- दिनेश खरे

कुम्भमेला ,प्रयागराज : शाक्त अखाड़ा परिषद के संस्थापक महर्षि अंजनेश पीठाधीश्वर जी ने राष्ट्रीय सनातन संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र खरे जी को राष्ट्रिय अध्यक्ष (महिला ) कल्पना श्रीवास्तव एडवोकेट एवं राष्ट्रीय महा सचिव श्री मनीष कुमार जी को मनोनीत किया |
इस अवसर पर श्री दिनेश जी ने सनातन धर्म- महा कुम्भ पर्व पर सम्वाद कर स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया!श्री दिनेश ने कहा "उस धरा का इस धरा पर क्या धरा रह जाएगा, कर्म ऐसा कीजिए कुछ इस धरा पर आने वाली पीढ़ी के लिए धरा रह जाय |
इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के धर्म सम्मेलन में शंकराचार्य नरेंद्र सरस्वती व बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान भी रहे और उन्होंने *सनातन धर्म को सबसे बेहतर व आदिकाल से आता हुआ बताया l*इस अवसर पर सैकड़ों लोगों की उपस्थित में विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न अखाड़ा परिषदों के महाऋषियों ने भाग लिया!