Powered by myUpchar
प्रयागराज में ट्रक ने मजदूर और उसके तीन बच्चों को कुचला, मौत
A truck crushed a labourer and his three children to death in Prayagraj
Wed, 9 Apr 2025

प्रयागराज: नैनी इलाके में मंगलवार देर रात दर्दनाक घटना हुई। यहां एक झोपड़ी में सो रहे मजदूर छोटे लाल और उसके तीन बच्चों को ट्रक ने कुचल दिया। चारों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में अभी मुकदमा नहीं लिखा गया है।
नैनी से घूरपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर रेलवे के पावर हाउस का विस्तार हो रहा है। वहां पर गिट्टी और बालू उतारा जा रहा था। पावर हाउस पर छोटेलाल भी काम करता था। वह एक किनारे झोपड़ी बनाकर बच्चे सागर, शुभम एक अन्य के साथ सो रहा था। रात करीब दो बजे ट्रक गिट्टी लेकर तक आया। गिट्टी उतारने के बाद चालक ट्रक बैक करने लगा। इसी दौरान मजदूर और उसके बच्चे चपेट में आ गए। सभी टी मौके पर मौत हो गई । हादसे से अफरा- तफरी मच गई। नैनी पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी।