वायरल वीडियो: दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान लड़की ने लड़के को मारे दो चांटे, फिर गला पकड़कर किया इशारा

India vs West Indies, 2nd Test :जहां एक ओर टीम इंडिया ने मैदान पर जीत हासिल की, वहीं अरुण जेटली स्टेडियम के दर्शक दीर्घा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसने मैच के आखिरी दिनों की सुर्खियां बटोरीं।
यह वीडियो टेस्ट के चौथे दिन का बताया जा रहा है, जिसमें स्टैंड में बैठे कुछ फैंस के बीच की मस्ती-मजाक कैद हुई है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़का और लड़की साथ बैठे हैं। तभी लड़की मज़ाक में लड़के को दो चांटे मारती है और फिर उसका गला पकड़कर कुछ इशारा करती दिखती है।
यह अनपेक्षित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। कमेंट्स में फैंस मज़ाक में पूछ रहे हैं, 'आखिर उस लड़के ने ऐसा क्या कहा होगा?' यह वायरल मोमेंट तब आया जब कैमरा शुरू में एक दूसरी दर्शक लड़की पर फोकस था और अचानक बगल की सीट पर बैठी इस जोड़ी की ओर मुड़ गया।
बल्लेबाज़ गेंदबाज की भावनाओं से खेलते हुए और ये एक झन्नाटेदार शॉट, गेंद सीमा रेखा के बाहर और ये बीएसएनएल चौका, कनेक्टिंग इंडिया
— ऋषभ त्यागी (वशिष्ठ) (@RISHABH79RAAZ) October 14, 2025
जी हां कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला दिल्ली में भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान
हालांकि ये प्यार भरी नोकझोंक नजर आ रही थी- कोई… pic.twitter.com/kYbYSNEtV4
