लालजी स्वीट्स एंड कैटर्स द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन, हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद
Lalji Sweets and Caterers organized a grand feast, thousands took the prasad
Wed, 18 Jun 2025

लखनऊ ब्यूरो (आर. एल. पांडेय) लखनऊ के प्रीति नगर क्षेत्र में लालजी स्वीट्स एंड कैटर्स की ओर से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों—प्रभातपुरम, ताड़ीखाना और दुदौली मार्ग—से हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
इस अवसर पर संस्था के प्रोपराइटर श्री लालजी साहू ने बताया कि भंडारे का आयोजन देर शाम तक चलता रहा और लोगों ने पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद में स्वादिष्ट व्यंजनों का समावेश था—जिसमें हलवा, छोले-चावल, पूरी-सब्जी, कढ़ी-चावल और खीर शामिल थे।
भक्तों की भारी भीड़ और शांतिपूर्ण आयोजन ने क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक सौहार्द का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।