खास स्‍टील्‍थ एडिशन लॉन्‍च किया, जिसकी सिर्फ 2700 यूनिट्स की ही बिक्री होगी

Launched a special stealth edition, of which only 2700 units will be sold
 
Launched a special stealth edition, of which only 2700 units will be sold
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय): टाटा मोटर्स ने टाटा सफारी की 27वीं वर्षगांठ के मौके पर एक खास लिमिटेड एडिशन स्टील्थ एडिशन लॉन्च किया है। ये एक शानदार और आधुनिक गाड़ी है, जिसमें लग्‍जरी, पावर और एक्‍सक्‍लूसिव होने की खासियत का बेजोड़ संगम मिलेगा। स्‍टील्‍थ एडिशन की बिक्री सिर्फ 2700 यूनिट्स तक ही सीमित रहेगी। ये एडिशन हैरियर और सफारी दोनों में मिलेगा। स्‍लीक एवं मोनोटोन फिनिश वाला ये ख़ास एडिशन शानदार लुक और डिज़ाइन के साथ आता है, और ये उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कुछ अलग और खास चाहते हैं।

स्‍टील्‍थ एडिशन की बुकिंग शुरू हो गई है, आप इसे ऑनलाइन या किसी भी टाटा मोटर्स की डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं।टाटा मोटर्स के स्टील्थ एडिशन में बिल्कुल नया स्‍टील्‍थ मैट ब्‍लैक फिनिश दिया गया है, जो इसे सड़क पर एक जबर्दस्‍त लुक देता है। ये सिर्फ दिखने में ही शानदार नहीं है, बल्कि इसे चलाने में भी एक अलग एहसास होता है। येएडिशन अपने खास लुक और डिज़ाइन की वजह से सड़क पर सबसे अलग दिखता है। मैट पेंट की वजह से गाड़ी और भीअनूठी एवं स्टाइलिश लगती है, और एसयूवी के आकर्षण को बढ़ाते हैं। इसकी सतह से परावर्तन नहीं होता है, इसमेंएसयूवी की बॉडी लाइंस और काउंटर्स साफ़ नज़र आते हैं जिससे ये और भी प्रीमियम दिखती है। धूप में भी इस गाड़ी का लुक फीका नहीं पड़ता। हैरियर स्‍टील्‍थ की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 25.09  लाख रूपये और सफारी स्‍टील्‍थ की कीमत 25.74 लाख रूपये है।


ये लिमिटेड एडिशन एसयूवी शान, परफॉर्मेंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन मेल हैं। हैरियर और सफारी के इस रोमांचक नये अवतार को लॉन्‍च करते हुए, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लि. के चीफ कमर्शियल ऑफिसर श्री विवेक श्रीवत्‍स ने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स हमेशा से भारत में एसयूवी सेगमेंट में सबसे आगे रहा है, और इनोवेशन इसकी पहचान रही है। टाटा सफारी ने भारत में लाइफस्टाइल एसयूवी का कॉन्सेप्ट पेश किया था, और
ये कंपनी की उत्कृष्टता का जीता जागता सबूत है। 27 सालों की शानदार विरासत के साथ, टाटा सफारी लगातार विकसित हुई है, और स्टील्थ एडिशन का लॉन्च इसी भावना को सलाम करता है। ये स्पेशल एडिशन बेहद खास है, और स्टील्थ मैट ब्लैक फिनिश की सिर्फ 2,700 यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी। स्टील्थ एडिशन सिर्फ एक एसयूवी नहीं है- ये


प्रतिष्‍ठा, रोमांच और क्षमता का प्रतीक है, जो इसे एक ऐसी गाड़ी बनाता है जिसे हर कोई अपने गैराज में देखना चाहेगा। स्टील्थ एडिशन का मालिक होना सिर्फ एक बेहतरीन गाड़ी का मालिक होना नहीं है; ये ऑटोमोटिव इतिहास का एक हिस्सा हासिल करना है जिसकी चाहत हर किसी को होगी।’’

टाटा हैरियर और टाटा सफारी स्‍टील्‍थ एडिशन के विषय में हैरियर और सफारी स्‍टील्‍थ एडिशन को लैण्‍ड रोवर के लेजेंडरी डी8 प्‍लेटफॉर्म के मजबूत ओमेगार्क प्‍लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें डिजाइन, प्रदर्शन तथा उन्‍नत टेक्‍नोलॉजी का एक आकर्षक संयोजन मिलता है। इसका खास स्‍टील्‍थ मैट ब्‍लैक फिनिश, आर19 ब्‍लैक अलॉय व्‍हील्‍स और स्‍टील्‍थ मैस्‍कोट इसके दमदार और धाकड़ अंदाज़ को बढ़ाता है। इसके भीतर कार्बन-नॉइन थीम में वेंटिलेटेड फर्स्‍ट और सेकंड-रो सीटें (सेकंड-रो केवल सफारी में), वॉइस-असिस्‍टेड ड्यूअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल सिस्‍टम हैं, जो बेहतरीन आराम देते हैं। 31.24 सेंटीमीटर हर्मन टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेन्‍ट सिस्‍टम, मनोरंजन के लिये आर्केड ऐप स्‍टोर, रिमोट कनेक्‍ट के लिये एलेक्‍सा होम 2 कार, नैविगेशन के लिये इनबिल्‍ट मैप माय इंडिया, 26.03 सेंटीमीटर का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेन्‍ट क्‍लस्‍टर, हर्मन ऑडियोवॉर्क्‍स के साथ मगन कर देने वाला जेबीएल 10-स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम, स्‍लाइडिंग आर्म-रेस्‍ट और स्प्रिंकलर नोज़ल इसमें टेक्‍नोलॉजी को सबसे ज्‍यादा महत्‍व देते हैं। इस एडिशन को क्रायोटेक 2.0एल बीएस6 फेज़ 2 टर्बोचार्ज्‍ड इंजन से ताकत मिलती है, जो ड्राइविंग के बेहतरीन अनुभव के लिये 6-स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जरिये 170पीएस की पावर देता है। सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखते हुए, स्‍टील्‍थ एडिशन में 21 कार्यात्‍मकताओं के साथ लेवल 2+ एडीएएस को जोड़ा गया है, जैसे कि स्‍पीड असिस्‍ट फीचर (सेगमेंट में पहली बार), 7 एयरबैग्‍स, और सुरक्षा के 17 कामों वाला ईएसपी। ऐसे में यह अपनी श्रेणी की सबसे सुरक्षित एसयूवी बन जाती है।

Tags