एलडीएः काकोरी में आगरा एक्सप्रेस-वे के पास अवैध व्यावसायिक निर्माण सील
LDA: Illegal commercial construction sealed near Agra Expressway in Kakori
Thu, 24 Oct 2024

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने काकोरी में आगरा एक्सप्रेस-वे के पास एक अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किया।
प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि आशीष शर्मा व अन्य द्वारा काकोरी के कठिंगरा में आगरा एक्सप्रेस-वे के पास लगभग 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त निर्माण कार्य के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में अवर अभियंता एस0के0 सिंह व राम चैहान द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।