एलडीए ने हजरतगंज में 04 अवैध निर्माण सील किये
 

LDA sealed 04 illegal constructions in Hazratganj
LDA sealed 04 illegal constructions in Hazratganj
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर मेें अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन जोन-6 की टीम ने हजरतगंज क्षेत्र में 04 अवैध निर्माण सील किया। 

      प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि आर0के0 अग्रवाल व अन्य द्वारा हजरतगंज के गोखले मार्ग पर शालीमार मीडोज के सामने भूखण्ड संख्या-2ए पर अवैध रूप से निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इसी तरह अहाना वेन्चर्स के विश्वास स्वरूप द्वारा मदन मोहन मालवीय वार्ड के गोखले विहार में भूखण्ड संख्या-27/11 तथा 27/10 2ए वें लेन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। वहीं, भुवनेश कुमार व अन्य द्वारा मदन मोहन मालवीय वार्ड में भूखण्ड संख्या-27/12 2ए वे लेन पर अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। 

       जिनके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता सतीश यादव के नेतृत्व में अवर अभियंता भानु प्रकाश वर्मा व एस0के0 दीक्षित द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से चारों निर्माणों को सील कर दिया गया।

Share this story