साढ़े सात साल की उपलब्धियों पर आधारित पत्रक का हुआ वितरण

सरकार ने बीते साढ़े सात वर्षों में इन सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि इस पुस्तिका से लोगों को सरकारी योजनाओं और उनके लाभों के बारे में जानकारी मिलेगी, जिससे वे अधिकाधिक लाभ उठा सकें। सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हरदोई जनपद को भी इन योजनाओं का व्यापक लाभ मिला है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, कृषि एवं बुनियादी ढांचे के विकास में सरकार द्वारा किए गए कार्यों से जनपद में सकारात्मक परिवर्तन आया है।
सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाने के लिए जिलाधिकारी व उनकी टीम लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की सराहना की और विद्यार्थियों को भी इनसे जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या लक्ष्मी देवी, भूमिका सिंह, कविता गुप्ता, अर्पिता सिंह, कोमल यादव, मंशा बाजपेई,आरती वर्मा, विनीता त्रिवेदी, राम प्रकाश पांडे,अशोक गुप्ता, उदय शुक्ला आदि ने सहयोग किया।