समाजिक विकास में मातृशक्ति की भूमिका विषय पर आयोजित किया व्याख्यान

Lecture organized on the role of mother power in social development
Lecture organized on the role of mother power in social development
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। कुँ० आर०सी० महिला डिग्री कॉलेज, मैनपुरी में मेजर बीरेन्द्र सिंह तोमर के व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिनके व्याख्यान का मुख्य बिन्दु सामाजिक विकास में मातृ शक्ति की भूमिका था।

इन्होंने अपने व्याख्यान में कहां कि मातृ शक्ति के बिना जीवन का कोई मोल नहीं है। मातृ शक्ति ही विद्यालय, घर, परिवार, कर्यालय आदि सभी जगहों का आधार है जहाँ नारी की पूजा होती है वहीं देवतागण निवास करते है। इन्होंने अपने व्याख्यान में शिक्षा, संस्कार और संयुक्त परिवार पर मोबाइल के बढ़ते दुष्प्रभावों को भी समाहित किया।

Lecture organized on the role of mother power in social development

इन्होंने बताया वर्तमान समय में व्यक्ति मोबाइल में इतना अधिक व्यस्त है कि उसके पास स्वयं और अपने परिवार के लिए भी समय नहीं है जिसके फलस्वरूप आज संयुक्त परिवार एकल परिवार में विघटित हो गए है जिसका व्यक्ति के संस्कारों और शिक्षा पर भी नकारात्मक प्रभाव दिखाई देता है।

छात्राओं को प्रेरित करते हुए इन्होंने कहा वर्तमान समय में कई विकल्प है विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के वहां तक पहुंचने में आपको कई सही और गलत दिशाएँ प्राप्त होगी। यह अपको स्वयं निर्धारित करना है किस दिखा की ओर आपको आगे बढ़ना है। अन्त में महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ० स्नेहलता द्वारा "वर्तमान समय में व्यक्ति टच में होते हुए भी टच में नहीं है" को कहते हुए अतिथि महोदय को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० शेफाली, प्रो० मधु गुप्ता, भाग्य लक्ष्मी, रंजना, रेखा, प्रतिभा जायसवाल, विनीता अवस्थी, अरूणा, निधि, रजनी पचौरी आदि शिक्षिकायें और छात्राऐं उपस्थित रहे।

Share this story