राजा टोडरमल सर्वेक्षण एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

Legal awareness program concluded at Raja Todarmal Survey and Land Records Training Institute, Hardoi
 
Legal awareness program concluded at Raja Todarmal Survey and Land Records Training Institute, Hardoi
हरदोई | संवाददाता: अम्बरीष कुमार सक्सेना
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में राजा टोडरमल सर्वेक्षण एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई में एक विधिक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम, निषेध एवं निवारण अधिनियम 2013 पर आधारित था, जिसकी अध्यक्षता अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदोई – भूपेन्द्र प्रताप जी ने की।

 प्रशिक्षण का उद्देश्य और विषयवस्तु

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थलों पर कार्यरत महिलाओं को विधिक अधिकारों की जानकारी प्रदान करना और अधिकारियों को संबंधित अधिनियम की प्रक्रियाओं से अवगत कराना था।

अपर जिला जज भूपेन्द्र प्रताप जी ने बताया कि

 “यह अधिनियम उन सभी महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गया है जो अपने घरों से बाहर निकलकर कार्यस्थल पर सेवाएं देती हैं। इसमें उत्पीड़न की परिभाषा, उसकी रोकथाम, शिकायत प्रक्रिया और निवारण की स्पष्ट व्यवस्था की गई है।”
उन्होंने अधिनियम की मूल रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह कानून कार्यस्थल पर सुरक्षित, सम्मानजनक और भेदभाव रहित वातावरण सुनिश्चित करता है। साथ ही उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता सेवाओं की जानकारी भी दी।

 प्रमुख उपस्थितगण

  • इस अवसर पर कई अधिकारीगण और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख हैं:
  • अनिल कुमार कटियार – उप निदेशक
  • अभिषेक अवस्थी – लिपिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
  • विभिन्न जनपदों से नवपदोन्‍नत नायब तहसीलदारगण
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों को अधिनियम की व्याख्या के साथ-साथ वास्तविक परिप्रेक्ष्य में कानूनी उपायों और शिकायत निवारण प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

Tags