लीगलएज ने बढ़ाया लखनऊ का गौरव, CLAT 2026 में छात्रों ने रचा सफलता का इतिहास
लीगलएज लखनऊ के टॉप रैंकर्स
लीगलएज के मार्गदर्शन में छात्रों ने उल्लेखनीय ऑल इंडिया रैंक (AIR) प्राप्त की—
-
शौर्य वर्धन त्रिवेदी – AIR 78
-
देवांश वर्मा – AIR 192
-
रिभव कृष्णा – AIR 283
-
कुशल राय श्रीवास्तव – AIR 285
-
अर्नव – AIR 431
-
गौरी मिश्रा – AIR 461
-
अपूर्वश्री – AIR 561
-
शौर्य प्रताप सिंह – AIR 611
-
राघव निगम – AIR 615
-
अरीजीत सिंह – AIR 784
श्रेणीवार रैंकिंग में भी लीगलएज के छात्रों ने दमदार प्रदर्शन किया। अपूर्वश्री ने ओबीसी श्रेणी में AIR 39, जबकि दिव्यांश यादव ने ओबीसी श्रेणी में AIR 187 प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता दर्ज की।
सफलता के पीछे संघर्ष और संकल्प की कहानियाँ
इन रैंकों के पीछे केवल अंक नहीं, बल्कि मेहनत, आत्मविश्वास और संघर्ष की प्रेरक यात्राएँ भी जुड़ी हैं।AIR 78 हासिल करने वाले शौर्य वर्धन त्रिवेदी ने पारिवारिक पृष्ठभूमि से हटकर अपनी अलग पहचान बनाने का संकल्प लिया और निरंतर परिश्रम के बल पर यह उपलब्धि हासिल की।
वहीं दिव्यांश यादव ने आईआईटी-जेईई की तैयारी छोड़कर कानून के क्षेत्र को चुना। गोरखपुर से लखनऊ आकर सीमित संसाधनों में कठिन परिश्रम करते हुए उन्होंने CLAT में सफलता प्राप्त की।
एक और प्रेरक उदाहरण अपूर्वश्री का है, जिन्होंने एंज़ायटी जैसी चुनौतियों के बावजूद नियमित काउंसलिंग, आत्मअनुशासन और मजबूत इच्छाशक्ति के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। उनकी सफलता मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और साहस का संदेश देती है।
निदेशक का वक्तव्य
इस अवसर पर लीगलएज लखनऊ के निदेशक विशाल शर्मा ने बताया कि CLAT 2026 में लीगलएज के छात्रों ने AIR 1, AIR 2 और AIR 3 सहित टॉप 10 में 7 रैंक प्राप्त कर देशभर में संस्थान की सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि यह सफलता संयोग नहीं, बल्कि वर्षों की समर्पित मेहनत का परिणाम है।लीगलएज अब तक 7 बार AIR 1 दे चुका है और पिछले पाँच वर्षों में 4 बार टॉप 3 रैंक हासिल कर एक मजबूत अकादमिक रिकॉर्ड स्थापित कर चुका है।उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की अनुशासित तैयारी, संरचित अध्ययन प्रणाली, मजबूत टेस्ट प्रैक्टिस और छात्र-केंद्रित शिक्षण पद्धति का प्रतिफल है। महीनों की निरंतर मेहनत और दबाव में भी लक्ष्य पर केंद्रित रहने की क्षमता ने इन छात्रों को सफलता दिलाई है। संस्थान ने सभी सफल छात्रों, उनके अभिभावकों और मेंटर्स को हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
