प्रसिद्ध पावरलिफ्टर मोहम्मद रियाज हम सबके बीच नहीं रहे: खेल शिक्षक आलोक द्विवेदी
Famous powerlifter Mohammad Riyaz is no more among us: Sports teacher Alok Dwivedi
May 29, 2024, 10:17 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। खेल शिक्षक आलोक द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ के पावर लिफ्टर खेल प्रेमियों में 68 वर्ष के मोहम्मद रियाज के देहांत से दुख का माहौल है।
मोहम्मद रियाज ने पावरलिफ्टिंग की शुरुआत राजाजीपुरम के शंकर व्यायाम शाला से शुरू की और उन्होंने अपनी मेहनत से उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता पर किया वे अपनी समर्पण, कड़ी मेहनत तथा अनुशासन प्रिय होने के नाते युवाओं में लोकप्रिय थे तथा साथ ही साथ अपने अच्छे स्वभाव तथा मिलन सरिता के कारण वे हर अजीज भी थे।
इस घटना से लखनऊ तथा प्रदेश के पावरलिफ्टर खेल प्रेमियों में शोक की लहर है उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव अनुज कुमार तिवारी, जीएस तिवारी उर्फ़ गुरुजी, अनुज दिक्षित,हिमांशु, पार्षद रणजीत, संजीव गोसाई, मुशीर अहमद, राजधर मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, संजय त्रिपाठी, अमरेश शुक्ला, अरुण सिंह, मालवीय आदि खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर उनकी आत्मा की शांति हेतु तथा इस कठिन परिस्थिति में ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान हेतु शोक सभा आयोजित की।
इस घटना से लखनऊ तथा प्रदेश के पावरलिफ्टर खेल प्रेमियों में शोक की लहर है उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव अनुज कुमार तिवारी, जीएस तिवारी उर्फ़ गुरुजी, अनुज दिक्षित,हिमांशु, पार्षद रणजीत, संजीव गोसाई, मुशीर अहमद, राजधर मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, संजय त्रिपाठी, अमरेश शुक्ला, अरुण सिंह, मालवीय आदि खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर उनकी आत्मा की शांति हेतु तथा इस कठिन परिस्थिति में ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान हेतु शोक सभा आयोजित की।