Powered by myUpchar

विद्यायक डॉ. नीरज वोरा ने शराब की दुकान को स्थानांतरित करवाने का आश्वासन देते हुए प्रदर्शन को खत्म करवाया

MLA Dr. Neeraj Vora ended the protest by giving assurance of shifting the liquor shop,,,
 
Gug
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को क्षेत्रवासियों एवं व्यापारियों ने प्रदर्शन किया है। व्यापारी एवं क्षेत्रवासी धर्मशाले के नीचे शराब की दुकान खुलने से नाराज हैं और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करी । आक्रोशित व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों ने साफ कर दिया है कि धर्मशाला के नीचे शराब की दुकान किसी भी कीमत पर नहीं खुलने देंगे। शराब की दुकान के खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
मामला लखनऊ के चौक स्थित कमला नेहरू मार्ग पर धर्मशाला के नीचे व्यापसाही रिहायशी इलाक भी है। स्थानीय निवासी अधीश जैन ने बताया कि धर्मशाला के नीचे शराब का ठेका खोला जा रहा है, जिसका हम सभी क्षेत्रवासी एवं व्यापारी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के नीचे किस आधार पर शराब का ठेका खोलने की अनुमति अधिकारियों ने दे दी, यह समझ के बाहर है। यही वजह है कि क्षेत्र के व्यापारी एवं निवासी सुबह से ही प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा है और साथ ही सुंदरकांड का पाठ एवं प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया। वहीं प्रदर्शन में उत्तर विधानसभा के विद्यायक डॉ नीरज बोरा ने मौके पर पहुंच कर शराब की दुकान को स्थानांतरित करवाने का आश्वाशन देते हुए प्रदर्शन को खत्म करवाया। प्रदर्शन के दौरान समाजसेवी विनोद माहेश्वरी,अनूप मिश्रा,राम जी रस्तोगी,शैलेश टंडन,दीपू खत्री,पार्षद अनुराग मिश्रा,
पंकज अग्रवाल श्याम जी अवधेश शुक्ला,ऋषि कपूर,पंकज जैन, जैन महिला मंडल बच्चू जैन,दिनेश अग्रवाल आदि व्यापारियों के साथ समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Tags