बेहंदर में विधायकों ने किया शिक्षकों का सम्मान

Legislators honored teachers in Behandar
 
Legislators honored teachers in Behandar
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)  बेहंदर की शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में बालामऊ के विधायक रामपाल वर्मा, बिलग्राम-मल्लावां के विधायक आशीष सिंह 'आशू' ने शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जूनियर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ,ज़िला अध्यक्ष सुनीता त्यागी अटेवा के ज़िला अध्यक्ष डॉ ज़ैनुल ख़ान आदि मौजूद रहे |

इस अवसर पर जूनियर शिक्षक संघ की कार्यकारणी में लतीफ़ हैदर को महामन्त्री ,नवीन कुमार वरि0 उपाध्यक्ष ज़फ़र नक़वी उपाध्यक्ष, गौरव वर्मा उपाध्यक्ष,नितीश कुमार उपाध्यक्ष, अश्विनी कुमार मीडिया प्रभारी, ममता देवी महिला उपाध्यक्ष, संरक्षक मंडल में मंजेश कुमार, लियाकत अली,कुलदीप कुमार,शिवा जी वर्मा,रजनीश गौतम,राम शरण,ए0आर0पी0 जहान सिंह,राम मिलन, खुर्शीद आलम ,अहिबरन लाल को मनोनीत किया गया |

भारी संख्या मे शिक्षकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया | जूनियर शिक्षक संघ की बेंहदर इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम में अटेवा संघ ने भी प्रतिभाग किया अटेवा अध्यक्ष ज़ैनुल ख़ान, मंडल अध्यक्ष आशीष वर्मा,अटेवा प्रदेश सलाहकार ओम प्रकाश कनौजिया,जूनियर शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष हरिनाम आजाद,संगठन मंत्री योगेन्द्र पुष्कर ,कोषाध्यक्ष राज कुमार एवम राम औतार आजाद, नमितेन्द्र उपाध्यक्ष, आदि रहे मंच संचालन अनुपम द्विवेदी ने किया।कार्यक्रम में महसोना स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

Tags