आओ लगाए एक वृक्ष अपने नाम का

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).हर साल की भांति इस बार भी १ जुलाई से लेकर ७ जुलाई तक सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल ,गोयल कैम्पस में साप्ताहिक वन महोत्सव मनाया गया ।
प्रतिदिन छात्रों को जागरूक करने के लिए अलग गतिविधियां जैसे पर्यावरण सुरक्षा,वन संरक्षण,खनिज संरक्षण आदि विषयों पर आधारित लघु नाटिका ,भाषण, प्रश्नोत्तरी,गीत आदि का संचालन किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक ने छात्रों को वृक्षों के महत्त्व बताते हुए उन्हें संबोधित किया और छात्रों के साथ शिक्षकों को भी अपने नाम का वृक्ष लगाने का भी सुझाव दिया,
सभी ने इस विचार को क्रियान्वित करने की शपथ ली।इसी श्रृंखला में प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. संजीव नायर को भी विद्यालय के सभागार में आमंत्रित किया गया जहां उन्होंने वृक्षों की सुरक्षा, संरक्षण और उनकी संख्या बढ़ाने के लिए किए गए अपने प्रयासों से छात्रों को अवगत कराया ।इस अवसर पर गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन महेश अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ रीना पाठक, उपप्रधानाचार्या अनीता गुप्ता सहित सभी शिक्षकों ने वृक्षारोपण करके कार्यक्रम को सफल बनाया।
