लालगंज के ग्राम प्रधान पूरेतिलकराम को स्वछता ही सेवा के लिए जिला पंचायत अधिकारी द्वारा प्रशासित पत्र से सम्मानित किया गया
वही प्रतापगढ़ के लालगंज ब्लॉक अंतर्गत पूरेतिलकराम ग्राम सभा में रविवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे ग्रामसभा में ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया था । यह अभियान आज यानि की 2 अक्टूबर तक चलाया जाता है। इस अभियान के तहत स्वच्छता को स्वभाव और संस्कार में शामिल करने की जानकारी दी गई। ग्राम सभा के लोगो ने श्रमदान के जरिए साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया। तिनमोहोड़िया से पुरेतिलकराम तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकली गई |
लोगों को जागरूक किया गया। स्वच्छता से जुड़े नारे लगाए गए। मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना आदि नारे लगाते दिखे लोग। इस मौके पर अरुण गुप्ता, अशोक सिंह, पिंटू वर्मा, लाला वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, हरीपाल वर्मा, सुरेंद्र सरोज, शिवसंकर यादव, देसराज सरोज आदि मौजूद रहें।