एलआईसी के अभिकर्ताओं ने प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया
LIC agents protested against the policies of the management
Oct 14, 2024, 19:57 IST
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना) एलआईसी के अभिकर्ताओं ने सोमवार को प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। अभिकर्ताओं ने इस संबंध में प्रबंधक संदीप कुमार सिंह को ज्ञापन भी दिया। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले प्रदर्शन के दौरान अभिकर्ताओं ने प्रबंधन पर मनमाने तरीके से बीमा राशि प्रीमियम में बढ़ोतरी करने का आरोप लगाया।
अभिकर्ताओं को मिलने वाले कमीशन में संशोधन किए जाने को लेकर भी रोष जताया।वरिष्ठ सी एल आई ए सैय्यद अंजुम आफ़ाक ने कहा कि प्रबंधन की ओर से किए गए परिवर्तनों से न तो एजेंटों, और न ही पालिसी धारकों को कोई लाभ होगा।नये प्लांस में कमीशन की कटौती भी की गई है। तथा नये प्लांस के प्रीमियम में बेतहाशा वृद्धि की गई है। बीमा धारकों के हितों की अनदेखी करते हुए छोटे सम अस्योर्ड की पॉलिसी जारी नहीं की गई हैं।हर वर्ग को ध्यान में रखकर पॉलिसी उपलब्ध नहीं कराई गईं हैं।
प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने वालों में अभिकर्ता परिषद के संरक्षक सैय्यद अंजुम आफ़ाक, सी एल आई ए अम्बरीष कुमार सक्सेना,अरुण वर्मा, अभिकर्ता परिषद के अध्यक्ष प्रमोद पाठक,प्रशांत शुक्ला, वीरेंद्र कुमार, आदि शामिल रहे।
प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने वालों में अभिकर्ता परिषद के संरक्षक सैय्यद अंजुम आफ़ाक, सी एल आई ए अम्बरीष कुमार सक्सेना,अरुण वर्मा, अभिकर्ता परिषद के अध्यक्ष प्रमोद पाठक,प्रशांत शुक्ला, वीरेंद्र कुमार, आदि शामिल रहे।