नव स्थापित माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के लोगो प्रतियोगिता का आयोजन 

Logo competition organized for newly established Maa Pateshwari University
Logo competition organized for newly established Maa Pateshwari University
बलरामपुर। नव स्थापित माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के लोगो व कुलगीत के निर्माण हेतु आयोजित प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्रा, पुरातन छात्र एवं नगर के प्रबुद्धजन 24 जनवरी तक लोगो या कुलगीत महाविद्यालय के वेबसाइट या कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

प्रो0 जे पी पाण्डेय प्राचार्य एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर

चयनित प्रथम प्रतिभागी के लोगो व कुलगीत को विश्वविद्यालय को भेजा जाएगा और विश्वविद्यालय से चयनित प्रथम ,द्वितीय व तृतीय को नकद धनराशि व प्रमाण पत्र प्रदानकर सम्मानित भी किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि नव स्थापित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के लोगो व कुलगीत निर्धारण के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में  विश्वविद्यालय से जनपद बलरामपुर के समस्त सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकगण, विद्यार्थी,पुरातन छात्र व प्रबुद्धजनों के अतिरिक्त इंटरमीडिएट कॉलेज के शिक्षक भी प्रतिभाग कर सकते हैं।  विश्वविद्यालय के लोगो के लिए डिजाइन 10 इंच * 10 इंच के वृत्तहीन आकार में बना होना चाहिये जिसमें अधिकतम तीन रंगों का प्रयोग किया जा सकता है। उक्त डिज़ाइन में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के लिए सूत्रवाक्य संस्कृत भाषा में हो एवं  सरलता से पठनीय व सर्वाग्राही होना अनिवार्य है।  प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यों से अनुरोध किया है

कि अपने अपने महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता सम्पन्न कराकर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान के प्रतिभागियों का चयन करने के पश्चात चयनित प्रथम श्रेणी के लोगो व कुलगीत की प्रविष्टियाँ 24 जनवरी तक इस महाविद्यालय को प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के स्तर पर एक त्रिसदस्यीय समिति द्वारा प्रतिभागियों की प्रथम श्रेणी के लोगो की प्रविष्टियों में से प्रथम ,द्वितीय व तृतीय श्रेणी के लोगो का चयन किया जायेगा। विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को क्रमशः 5000,3000 व 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।  

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले   इच्छुक अभ्यर्थी अपने लोगो व डिज़ाइन के पीछे अपना नाम,पता व मोबाइल नंबर अवश्य अंकित करें। शिक्षक एवं छात्र- छात्राएं डिज़ाइन के साथ अपने संस्थान के परिचय पत्र की फोटो कॉपी अवश्य संलग्न करें।
इच्छुक अभ्यर्थियों की लोगो (प्रतीक चिन्ह) व कुलगीत की प्रविष्ट महाविद्यालय के वेबसाइट  mlk. college1955@gmail. com पर अथवा महाविद्यालय के स्टेनो डॉ राजकुमार चौहान के पास कार्यालय में 24 जनवरी तक हर हाल में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। नियत तिथि तक प्राप्त प्रविष्ट को ही विश्वविद्यालय को प्रेषित किया जाएगा।

Share this story