दशमेश सेवा सोसाइटी द्वारा धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी

दशमेश सेवा सोसाइटी के तजेंद्र सिंह और इंद्रजीत सिंह ने बताया की लोहड़ी हमारा सामाजिक त्योहार है जिसे सभी पंजाबी समाज के लोग बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। यह त्यौहार बदलते हुए मौसम का प्रतीक है और इस बात का संकेत है कि भीषण ठंड जा रही है और सुहाना मौसम और सुहाने दिन आ रहे हैं।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी औरयूपी सिख प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दुआ ने लोहड़ी का शुभारंभ करते हुए अग्नि जलाई और सभी को लोहड़ी के पर्व की बधाई देते हुए कहा की लोहड़ी का त्यौहार आप सब के जीवन में सुख, संपन्नता और खुशियां लेकर आए ।हमारा प्रदेश और राष्ट्र तरक्की करें, इसी मनोकामना के साथ हम सब लोहड़ी का पर्व मना रहे हैं।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने इस अवसर पर सभी को लोहड़ी की बधाई दी और प्रदेशवासियों के सुखमई जीवन की कामना की। इस अवसर पर बहुत से ऐसे परिवार भी एकत्रित थे जिनके घर में बच्चों का जन्म हुआ है या विवाह के बाद बहू घर आई हैं। सभी ने उत्साह के साथ परंपरागत गीतों को गाते हुए लोहड़ी का पर्व मनाया। राजपाल सिंह, कुलदीप सलूजा, हरजीत सिंह दुआ, बिट्टू ढंग,जसप्रीत सिंह रिंकू, मनजीत सिंह, जसप्रीत सिंह मनी,जसमीत सिंह, सागर जीत सिंह और बहुत से परिवारों और बच्चों ने इस कार्यक्रम मेंहिस्सा लिया।