लोकनाथ होली मिलन संघ ने की डीजे और फव्वारों के साथ होली हुडदंग की तैयारी

Loknath Holi Milan Sangh prepared for Holi celebrations with DJ and fountains
 
Loknath Holi Milan Sangh prepared for Holi celebrations with DJ and fountains
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।तीर्थराज प्रयागराज में आस्था के महापर्व, महाकुम्भ के दिव्य-भव्य आयोजन के बाद लोकनाथ की प्रसिद्ध होली की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। प्रयागराज के पुराने मोहल्ले चौक के लोकनाथ चौराहे पर पिछले कई दशकों से ऐतिहासिक होली हुड़दंग मनाने की परंपरा है। 
हजारों की संख्या में युवा प्राकृतिक रंगों और डीजे के धुन में सराबोर हो कर होली हुड़दगं मनाते हैं। प्रयागराज में होली की पूर्व संध्या पर हथौड़ा बरात निकालने और कद्दू भंजन कर हास्य व्यंग कवि सम्मेलन कराने की भी परंपरा है। इस वर्ष सीएम योगी के नेतृत्व में प्रयागराज में भव्य महाकुम्भ का आयोजन हुआ। जिससे शहर के व्यापारी वर्ग और शहरवासियों को हुये लाभ ने होली के उत्साह में भी कई गुना वृद्धि कर दी है। 
 लोकनाथ भगवान शिव को रंग, अबीर अर्पित कर करते हैं होली हुडदंग की शुरूआत
प्रयागराज के चौक मोहल्ले के लोकनाथ चौराहे पर प्रसिद्ध होली हुड़दंग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पिछले कई वर्षों से लोकनाथ के होली हुड़दंग का आयोजन लोकनाथ होली मिलन संघ की ओर से किया जा रहा है। होली मिलन संघ के अध्यक्ष निखिल पाण्डेय का कहना है कि प्रयागराज में महाकुम्भ के दिव्य-भव्य आयोजन के बाद इस साल लोकनाथ की होली भी पहले की तुलना में और भी दिव्य और भव्य होगी। परंपरा के अनुसार मोहल्ले के प्रसिद्ध मंदिर लोकनाथ, भगवान शिव को रंग और भांग की गुझिया का भोग चढ़ा कर होली हुड़दंग की शुरूआत होती है। हजारों की संख्या में युवा रंग और पानी के फैव्वारों के बीच डीजे के धुन पर होली हुडदंग मनाते हैं। लोकनाथ चौराहे पर होली का महोत्सव दो दिनों तक चलता है। होली हुडदंग में न केवल प्रयागराज बल्कि आस-पास के शहरों के युवा भी शामिल होने आते हैं।
 राष्ट्रीय नेता और महाकवि होते रहे हैं लोकनाथ की होली में शामिल
प्रयागराज शहर के बुजुर्ग बताते हैं कि लोकनाथ की होली की परंपरा कई दशकों से ऐसे ही चली आ रही है। विशेष रूप से इसकी शुरुआत कब से हुई इसके बारे में कहना मुश्किल है लेकिन आजादी के काल से क्षेत्र के विधायक रहे जनप्रिय नेता छुन्नन गुरू के प्रयासों ने लोकनाथ की होली की भव्यव्ता को और बढ़ाया था। मदन मोहन मालवीय, जवाहरलाल नेहरू, वी.पी. सिंह, जनेश्वर मिश्रा जैसे राष्ट्रीय नेताओं से लेकर निराला, पंत, बच्चन जैसे महाकवि भी लोकनाथ की होली में शामिल होते आये हैं। बुजुर्गों का कहना है कि पहले लोकनाथ की होली टेसू (पलाश), गेंदा, गुलाब, अपराजिता के फूलों के रंगों से खेली जाती थी। ढोलक और झांझ, मंजीरे की ताल पर कवि फागुआ और जोगीरा के गीत गाये जाते थे। अब नये कलेवर में युवा डीजे की धुन पर ताल से ताल मिलाते हैं।
 लोकनाथ की होली को कुर्ता फाड़ या कपड़ा फाड़ होली भी कहा जाता है
लोकनाथ की होली को कुर्ता फाड़ होली या कपड़ा फाड़ होली के नाम से भी जाना जाता है। स्थानीय लोंगो का कहना है कि ये कोई रस्म या परंपरा नहीं है। लेकिन होली की मस्ती, जोश और उत्साह में लोग कुर्ता या कपड़े फाड़ के एक दूसरे को रंग लगाते हैं। इसमें किसी तरह की कोई जोर जबरदस्ती नहीं की जाती है। इसीलिये लोग लोकनाथ की होली को कपड़ा फाड़ या कुर्ता फाड़ होली भी कहने लगे। इसके अलावा प्रयागराज में दारागंज की दमकल की होली भी विशेष रूप से प्रसिद्ध है। यहां फायर ब्रिगेड की दमकल की पुरानी गाड़ियों से रंगों की फुहार की जाती है।  
 होली की पूर्व संध्या पर निकली हथौड़ा बरात और हुआ कद्दू भंजन
लोकनाथ की होली में हथौड़ा बरात और कद्दू भंजन कर हास्यकवि सम्मेलन के आयोजन की भी विशिष्ट परंपरा चली आ रही है। बीते वर्षों की तरह होली की पूर्व संध्या पर चौक मोहल्ले के केसर विद्यापीठ इंटर कालेज के प्रांगड से दूल्हे की तरह सजाए गये हथौड़े की बरात पूरे मोहल्ले का भ्रमण कर स्कूल के प्रांगड़ में पहुंची।
जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर गणेश केसरवानी और किन्नर अखाड़े की महामण्डलेश्वर कौशल्यनंद गिरी ने बुराई के प्रतीक कद्दू का भंजन कर लोगों को उपहार बांटे। हथौड़ा बरात के संयोजक संजय सिंह ने बताया कि प्रयागराज में हथौड़ा बरात की परंपरा भी काफी प्राचीन है। मान्यता है कि भगवान विष्णु के कहने पर विश्वकर्मा भगवान ने हथौड़ का सृजन कर बुराईयों का नाश किया था। हथौड़ा बरात उसी परंपरा का निर्वहन करती है।

Tags