आपस में प्रेम भावना मनुष्यता की पहली सीढ़ी है:आचार्य

The feeling of love among each other is the first step towards humanity: Acharya
 
The feeling of love among each other is the first step towards humanity: Acharya
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय). "अखिल भारतीय श्रीराम नाम जागरण मंच के तत्वावधान में 'सेलेब्रेशन लॉन', मानस सिटी, इंदिरा नगर, लखनऊ में दिनांक 27 जुलाई 2024 से चल रहे नवदिवसीय श्रीराम कथा अमृत महोत्सव के दूसरे दिन कथा व्यास पंडित रोहित रिछारिया आचार्य जी श्री वृंदावन धाम ने प्रभु राम की महिमा का गान करते हुए
सभी भक्तों से कहा कि जीवन का हर पल प्रभु के चरणों में समर्पित कर दो और माता-पिता को सदैव प्रसन्नचित रखना भी एक प्रकार की प्रभु सेवा है और इससे बढ़कर कोई धर्म नहीं है। इस अवसर पर पंडित निर्मल शास्त्री जी, अध्यक्ष अखिल भारतीय श्रीराम नाम जागरण मंच ने सभी भक्तों को कथा श्रवण के लिए स्वागत किया और कहा कि आपस में प्रेम भावना मनुष्यता की पहली सीढ़ी है। सावन मास में शंकर भगवान के नाम की महिमा भी बताई। इस नवदिवसीय कथा को श्रवण के लिए बहुत दूर-दूर से भक्तजन आ रहे हैं।"

Tags