एल.पी.एस. ने मनाया फाउंडर्स डे
 

LPS celebrated Founder's Day
LPS celebrated Founder's Day
 लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेस की सभी शाखाओं की छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने आज फाउंडर्स डे मनाया । महाप्रबंधक हर्षित सिंह और शिखर पाल सिंह के दिशा निर्देशन में औषधीय पौधों के साथ-साथ अन्य पौधों को लगाया गया । कक्षाओं में बच्चों ने  हरित कोना बनाया।

वृंदावन सेक्टर- 9 शाखा ने गोमती नगर स्थित जीवाश्रय में पालतू जानवरों के लिए उपयोगी वस्तुओं व खाद्य पदार्थों को भेंट किया। आम्रपाली योजना के शाखा के छात्रों ने आज स्कूल के आसपास जाकर पौधा वितरित किया । पारा स्थित हेड ऑफिस में भी पौधारोपण किया गया ।

असेनी मोड़, बाराबंकी शाखा में संस्थापक - अध्यक्ष डॉ. एस.पी.सिंह (सांसद) ने अपने प्रेरक व्याख्यान के माध्यम से शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को समाज निर्माण में अपना श्रेष्ठतम योगदान  करते रहने का आह्वान किया। दृष्टि सामाजिक संस्थान और ज्योति भारतम संस्थाओं को भोजन बर्तन- थाल, सीलिंग फैन, आयरन, कंबल, बेडशीट ,तौलिया, प्रेशर कुकर और  मजदूरों को शर्ट पैंट , साड़ी- ब्लाउज, पेटीकोट  एवं खाने पीने के सामान वितरित किए गए । डॉ. एस.पी.सिंह के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। उपनिदेशक मीना टांगड़ी ने डॉ. एस पी सिंह की कार्यशैली पर आधारित स्वरचित कविता 'सुभानल्लाह' सुनाई I

बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। इस अवसर पर पूर्व एम.एल.सी. कांति सिंह, प्रबंध निदेशक सुशील कुमार, निदेशक नेहा सिंह व गरिमा सिंह,उपनिदेशक मीना टांगड़ी, सभी प्रधानाचार्य, निरीक्षक मंडल एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे ।

Share this story