एल.पी.एस. चेयरमैन ने आयोजित किया फैकल्टी डेवलपमेंट मास्टर क्लास
LPS Chairman organized Faculty Development Master Class
Sun, 29 Jun 2025
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).लखनऊ पब्लिक कॉलेज, विनम्र खंड , गोमती नगर शाखा के श्री रामलाल मेमोरियल ऑडिटोरियम में "डेयर टू इंपैक्ट : फैकेल्टी डेवलपमेंट मास्टर क्लास" का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर फाउंडर चेयरमैन डॉ. एस.पी. सिंह (सांसद ) ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज का आधार हैं और शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और जीवन मूल्यों का विकास करना है।
डॉ. सिंह ने नई शिक्षा नीति और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा पर जोर देते हुए शिक्षकों को शिक्षण में नवीन दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया। मास्टर क्लास में मुख्य वक्ताओं के रूप में के.एस. उपाध्याय (एडिशनल डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन) और बॉबी डिसूज़ा (प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर) ने शिक्षकों से विचार साझा किए।
के.एस. उपाध्याय ने नई शिक्षा नीति पर केंद्रित अपने सत्र में दक्षता आधारित मूल्यांकन, बाल-केंद्रित शिक्षण और जिज्ञासा आधारित शिक्षाशास्त्र को प्रभावी ढंग से लागू करने के उपाय बताए। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षक बच्चों की जिज्ञासा को प्रोत्साहित करें और शिक्षण को जीवन से जोड़ें। बॉबी डिसूज़ा ने अपनी ऊर्जावान, प्रेरक और मनोरंजक प्रस्तुति से सभी शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कहानियों और अपने जीवन के अनुभवों से यह संदेश दिया कि शिक्षक अपने दृष्टिकोण और ऊर्जा से कक्षा का वातावरण बदल सकते हैं। उनका संदेश — “अपनी आवृत्ति उस चीज़ से मिलाइए जिसे आप पाना चाहते हैं” — सभी के दिलों में गूंज उठा।
डायरेक्टर नेहा सिंह ने दोनों वक्ताओं, सभी वरिष्ठ अधिकारियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मास्टर क्लास सभी शिक्षकों के लिए दिशा-निर्देशक सिद्ध होगा और हमें अपने शिक्षण में नवाचार करने की प्रेरणा देगा।यह कार्यक्रम निःसंदेह लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेस के शैक्षिक विज़न को और सशक्त बनाने वाला रहा।
कार्यक्रम में प्रशासनिक हेड कांति सिंह पूर्व एमएलसी, प्रबंध निदेशक सुशील कुमार, जनरल मैनेजर्स: हर्षित सिंह, शिखर पाल सिंह , डायरेक्टर्स: नेहा सिंह,गरिमा सिंह , निकिता सिंह, सभी शाखाओं के प्रिंसिपल्स तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।
