एल.पी.एस. एवं यूपी वॉरियर्ज़ द्वारा छात्राओं के लिए क्रिकेट कार्यशाला का आयोजन

L.P.S. And UP Warriors organized cricket workshop for girl students.
 
L.P.S. And UP Warriors organized cricket workshop for girl students.

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। यू.पी. वॉरियर्ज़ के सहयोग से लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज ने गोमती नगर शाखा में एक प्रेरणादायक क्रिकेट कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें 9 वर्ष से 16 वर्ष तक की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में छात्राओं को क्रिकेट के विभिन्न पहलुओं जैसे—नेट्स में बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग, कैचिंग, दौड़ने और कौशल विकास से जुड़ी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यशाला के दौरान लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज़ की प्रशासनिक प्रमुख, कांति सिंह ने उपस्थित शिक्षकों एवं छात्राओं को संबोधित किया और यूपी वॉरियर्ज़ प्रबंधन को इस नवाचारपूर्ण एवं प्रेरणादायक आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं। इसके बाद गोमती नगर शाखा की प्रधानाचार्या अनीता चौधरी व डीन डॉ. एल.एस. अवस्थी ने यूपी वॉरियर्ज़ टीम को सम्मानित किया और उन्हें पौधा, शॉल एवं उपहार भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर यूपी वॉरियर्ज़ टीम के संदीप कृष्णन और रयान गुड़ी ने भी विद्यालय की प्रधानाचार्या और प्रशासनिक प्रमुख को स्मृति चिह्न भेंट कर इस सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी इस तरह के शानदार कार्यक्रमों को लखनऊ में आयोजित करने के लिए तत्पर रहेंगे।
कार्यशाला के समापन पर विशेष घोषणा की गई कि इस कार्यक्रम में से दो प्रतिभाशाली बालिकाओं का चयन किया जाएगा, जिन्हें यूपी वॉरियर्ज़ टीम के साथ एकाना स्टेडियम में विशेष प्रशिक्षण एवं अभ्यास सत्र का अवसर मिलेगा। यहाँ वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा सहित कई प्रसिद्ध खिलाड़ियों से मिलने और उनके अनुभवों से सीखने का अवसर प्राप्त करेंगी।

Tags