एल.पी.एस. एवं यूपी वॉरियर्ज़ द्वारा छात्राओं के लिए क्रिकेट कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। यू.पी. वॉरियर्ज़ के सहयोग से लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज ने गोमती नगर शाखा में एक प्रेरणादायक क्रिकेट कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें 9 वर्ष से 16 वर्ष तक की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में छात्राओं को क्रिकेट के विभिन्न पहलुओं जैसे—नेट्स में बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग, कैचिंग, दौड़ने और कौशल विकास से जुड़ी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला के दौरान लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज़ की प्रशासनिक प्रमुख, कांति सिंह ने उपस्थित शिक्षकों एवं छात्राओं को संबोधित किया और यूपी वॉरियर्ज़ प्रबंधन को इस नवाचारपूर्ण एवं प्रेरणादायक आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं। इसके बाद गोमती नगर शाखा की प्रधानाचार्या अनीता चौधरी व डीन डॉ. एल.एस. अवस्थी ने यूपी वॉरियर्ज़ टीम को सम्मानित किया और उन्हें पौधा, शॉल एवं उपहार भेंट कर उनका अभिनंदन किया।