कानपुर के लेफ्टिनेंट जनरल अविनाश दास ने 'आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल', नई दिल्ली के कमांडेंट का पदभार संभाला

पुणे स्थित प्रतिष्ठित आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) से स्नातक लेफ्टिनेंट जनरल दास ने अपने करियर के दौरान आर्मी के बेस हॉस्पिटल, नई दिल्ली तथा कमांड हॉस्पिटल, लखनऊ में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में सेवाएं दीं। कमांडेंट, सीएच (एनसी) रहते हुए उधमपुर कमांड हॉस्पिटल को आधुनिक, अत्याधुनिक और सुव्यवस्थित नई बिल्डिंग में स्थानांतरित कराने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही।
उनके उत्कृष्ट योगदान और असाधारण सेवाओं के लिए उन्हें चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS), चीफ ऑफ इंटिग्रेटेड स्टाफ कमेटी (CISC) और GOC-in-C प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया जा चुका है। नई भूमिका में लेफ्टिनेंट जनरल अविनाश दास का लक्ष्य है कि अस्पताल की उत्कृष्ट परंपरा को आगे बढ़ाते हुए चिकित्सा सेवा, अनुसंधान, शिक्षण और नवाचार को उच्चतम स्तर तक ले जाया जाए। उनकी नेतृत्व क्षमता से यह उम्मीद की जा रही है कि R&R हॉस्पिटल न केवल सशस्त्र बल कर्मियों बल्कि आवश्यकता अनुसार नागरिक समुदाय को भी और अधिक उन्नत व विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा।
