लखनऊ छावनी परिषद ने मेजर जनरल सलिल सेठ को भावपूर्ण विदाई

उत्कृष्ट नेतृत्व और विकास कार्यों के लिए किया सम्मानित
 
Sbsnwn

लखनऊ, 18 अक्टूबर 2025:   लखनऊ छावनी परिषद द्वारा आज माध्यमिक विद्यालय आर.ए. बाज़ार प्रेक्षागृह में जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मध्य यूपी सब एरिया (MUPSA) मेजर जनरल सलिल सेठ के सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिषद ने उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, मार्गदर्शन और छावनी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मेजर जनरल सलिल सेठ को परिषद सदस्यों और अधिकारियों द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई। उनके नेतृत्व में लखनऊ छावनी क्षेत्र में अनेक विकासात्मक और जनकल्याणकारी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुए, जिससे नागरिकों की सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ।

S s a

विदाई समारोह के पश्चात डीसीबी बैंक द्वारा अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम के तहत छावनी परिषद के विद्यालयों के लिए लगभग ₹12 लाख की लागत से प्रदान किए गए 12 आर.ओ. वाटर कूलर का लोकार्पण मेजर जनरल सलिल सेठ के कर-कमलों द्वारा किया गया। यह पहल छावनी क्षेत्र के छात्रों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

Sbnsns
इस अवसर पर लखनऊ छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सौमित पटनायक, मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री अभिषेक राठौर, उप मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री आर.पी. सिंह, एडम कमांडेंट कर्नल अवनीत सिंह कपूर तथा डीसीबी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह समारोह छावनी परिषद और सेना के बीच सशक्त सहयोग, नेतृत्व और जनसेवा की भावना का प्रतीक रहा।

Tags