Powered by myUpchar

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर आवासीय योजना को लेकर लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह

There is tremendous enthusiasm among the people regarding the Anant Nagar housing scheme of Lucknow Development Authority
 
लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर आवासीय योजना को लेकर लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर (मोहन रोड) आवासीय योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। योजना में भूखंडों के लिए पंजीकरण का शुभारम्भ होते ही बड़ी संख्या में लोग वेबसाइट पर लाॅगइन बनाकर फॉर्म भर रहे हैं। 

     पंजीकरण खुलने के तीसरे दिने रविवार को शाम 6ः00 बजे तक 9601 लोगों ने योजना की वेबसाइट https://registration.ldalucknow.in/#/login पर लॉगइन बनाया। जिसमें से 3095 लोगों ने 1100 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करके पंजीकरण पुस्तिका खरीदी। वहीं, 109 लोगों ने भूखंड की अनुमानित धनराशि का 5% पंजीकरण धनराशि जमा कराके सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कराया। 
 
      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने बीते शुक्रवार को अनंत नगर आवासीय योजना में भूखंडों के लिए पंजीकरण का शुभारंभ किया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण की इस योजना में 785 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में टाउनशिप विकसित की जा रही है। जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। इसमें लगभग 2100 आवासीय भूखण्ड व 120 व्यावसायिक भूखण्ड सृजित किये जाएंगे। जिससे लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा के साथ व्यावसायिक सेवाओं का लाभ योजना में ही मिलेगा। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखण्डों में 10,000 से अधिक फ्लैट्स निर्मित किये जाएंगे। ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी के 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा प्राप्त हो सकेगी। योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी भवनों का निर्माण किया जाएगा।  

 भूमिगत केबल से निर्बाध विद्युत आपूर्ति
अनंत नगर योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछायी जाएंगी। योजना में लगभग 100 एकड़ क्षेत्रफल में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी। जहां लगभग 10,000 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं फैकल्टी के सदस्यों के लिए हॉस्टल व आवासीय भवन बनाए जाएंगे। 

 130 एकड़ में हरित क्षेत्र, वेस्ट मैनेजमेंट का भी प्रावधान 
अनंत नगर में लगभग 130 एकड़ भूमि में पार्कों व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा, जोकि योजना को पर्यावरण के अनुकूल एक हरा-भरा क्षेत्र बनाएगा। इसके अतिरिक्त यह शहर की पहली ऐसी आवासीय योजना होगी, जिसमें आधुनिक साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का प्रावधान पहले से ही किया गया है। साथ यह शहर की पहली जीरो लिक्विड डिसचार्ज योजना भी होगी। इसके लिए योजना में एस0टी0पी0 स्थापित किये जाएंगे, जोकि अपशिष्ट जल को पुनः शुद्ध करके इसे सिंचाई और हरित क्षेत्रों के लिए उपयोगी बनाएगा।

 ई-व्हीकल के लिए बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
योजना के प्रत्येक ब्लाॅक में सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित की जाएगी, जो सार्वजनिक स्थलों में विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करेगी। साथ ही टाउनशिप में ई-वाहनों के लिए पर्याप्त संख्या में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जिससे प्रदूषण रहित परिवहन को बढ़ावा मिलेगा और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।

Tags