राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में लखनऊ मण्डल का शानदार प्रदर्शन
लखनऊ, 20 दिसंबर 2025 : राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं विषय आधारित टीएलएम प्रदर्शनी में इस वर्ष लखनऊ मण्डल के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मण्डल का नाम रोशन किया। यह प्रदर्शनी 16 से 19 दिसंबर तक वाराणसी स्थित पीएम श्री राजकीय क्वीन्स इंटर कॉलेज में आयोजित की गई, जिसमें लखनऊ मण्डल से कुल 21 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि लखनऊ मण्डल के अंतर्गत सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली एवं लखनऊ जनपदों के 18 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक संवर्ग के 3 शिक्षकों ने प्रदर्शनी में भाग लिया।सीतापुर के छात्र अभिषेक कुमार ने अपने मार्गदर्शक शिक्षक अभिषेक कुमार शुक्ला के निर्देशन में जल संरक्षण एवं प्रबंधन उप-विषय के अंतर्गत “आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित भारत का निर्माण” शीर्षक से मॉडल प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, निशातगंज (लखनऊ) की छात्रा दिशा जोशी ने मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग उप-विषय में “गणितीय उद्यान” मॉडल प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मलिहाबाद की छात्रा सना बानो ने अपनी मार्गदर्शक शिक्षिका डॉ. संगीता साहू के निर्देशन में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता उप-विषय पर “अपग्रेडेड हेल्थ सेंटर” मॉडल के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, लखनऊ के छात्र मोहम्मद शफाकत हुसैन ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण विषय में क्रियाशील मॉडल प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में कपिल गौतम ने हरित ऊर्जा उप-विषय के अंतर्गत “ग्रीन जनरेटर” मॉडल से तृतीय स्थान अर्जित कर जे.एल.एम.डी.जे. इंटर कॉलेज, सीतापुर का गौरव बढ़ाया।
सीनियर वर्ग में राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, लखनऊ के छात्र मोहम्मद वजाहत हुसैन ने अपनी मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती कीर्ति चौरसिया के निर्देशन में उभरती प्रौद्योगिकी उप-विषय के अंतर्गत “स्वचलित पुनरुत्पादित विद्युत साइकिल” मॉडल प्रस्तुत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त ललित कुमार, आशीष कुमार, आदित्य सैनी, आकाश गौतम, अभय सिंह, आदर्श त्रिपाठी, शरद गुप्ता, तथा छात्राओं स्नेहा गुप्ता, राधिका कश्यप एवं जागृति जायसवाल ने भी अपने-अपने मॉडलों का सफल प्रदर्शन कर प्रमाण पत्र प्राप्त किए।
शिक्षक संवर्ग में आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, बादशाह नगर (लखनऊ) की शिक्षिका प्रतिभा पांडेय ने चिरस्थायी कृषि विषय पर टीएलएम प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान, बी.के.टी. इंटर कॉलेज, लखनऊ के शिक्षक अजय कुमार ने तृतीय स्थान, जबकि कुम्हरांवा इंटर कॉलेज के शिक्षक रोहित कुमार ने सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने 53वीं राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी सम्मान के पात्र हैं और भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लखनऊ मण्डल का नाम ऊँचा करेंगे। उन्होंने टीम प्रभारी सत्यम् शिवम् सुंदरम् एवं सभी मार्गदर्शक शिक्षकों को भी सफल समन्वय और टीम भावना के लिए बधाई दी।
