Powered by myUpchar

लखनऊ मॉडल ग्रुप ऑफ स्कूल एंड कॉलेजेज का संयुक्त वार्षिकोत्सव "मातृ सम्मान समारोह" आयोजित

Lucknow Model Group of Schools and Colleges' joint annual function "Matri Samman Samaroh" organized
 
Pojg
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। लखनऊ मॉडल ग्रुप ऑफ स्कूल एंड कॉलेजेज, के संयुक्त वार्षिकोत्सव को "मातृ सम्मान समारोह" के रूप में महावीर स्टेट लॉन पारा रोड राजाजीपुरम लखनऊ में वृहद स्तर पर बड़ी ही भव्यता के साथ आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रामेन्द्र कुमार प्रताप (अवकाश प्राप्त जज उच्च न्यायालय) शिवपाल सिंह यादव (एम एल ए समाजवादी पार्टी) आदित्य यादव (एम पी) नीरज मोर्य (एम पी) नरेश उत्तम पटेल (एम पी) एवं विशेष अतिथि अमरीश सिंह पुष्कर, अनीश रजा, पूजा शुक्ला की गरिमामय उपस्थिति रही। 

कार्यक्रम में सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा के अनुरूप प्रमाण पत्र, मेडल एवं पुरस्कार प्रदान कर उनकी माताओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर वि‌द्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

सभी अतिथियों ने अपने आशीष वचन देकर बच्चों की प्रशंसा की एवं उनका उत्साहवर्धन किया अंत में वि‌द्यालय प्रबंधक अवधेश सिंह एवं निर्देशक अमित सिंह ने उनकी प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन कर उज्जवल भविष्य की कामना की तथा प्रधानाचार्य लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल फरीदीपुर गुंजन खत्री, प्रधानाचार्य लखनऊ मॉडल इंटर कॉलेज सूर्यनगर वेनिका शर्मा, प्रधानाचार्य लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल सदरौना श्रीमती ईशा मेहरोत्रा

प्रधानाचार्य लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल हसनगंज मिताली मेहरोत्रा ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का सफल समापन किया।

Tags