Powered by myUpchar

लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Lucknow Public College of Pharmacy organized a cricket tournament
 
Lucknow Public College of Pharmacy organized a cricket tournament
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। लखनऊ पब्लिक कालेज आँफ फार्मेसी माधोगंज हरदोई में दो दिवसीय श्री रामलाल  मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हरदोई जिला के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रोहतास कुमार         हरदोई  एवं लखनऊ पब्लिक कालेज आँफ फार्मेसी की निदेशिका  गरिमा सिंह,नगर अध्यक्ष माधोगंज  अनुराग मिश्रा और वरिष्ठ व्यापारी,समाजसेवी नवल माहेश्वरी जी ने संयुक्त रूप से दीपक प्रज्ज्वलन करके किया।

लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य के.के.शर्मा ने आए हुए अतिथियों को शिशुतरु देकर स्वागत एवं सम्मान किया। इस टूर्नामेंट के प्रथम दिवस में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल और कैरियर पब्लिक स्कूल के मध्य, एस.के.आर.एल.पी.स्कूल और फूलमती मां सरस्वती विद्या मंदिर माधोगंज के मध्य तथा वी.एन.इण्टर कालेज एवं आक्सफोर्ड  के मध्य मैच हुए ।इनमें फूलमती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बी.एन.इण्टर कालेज,लखनऊ पब्लिक कालेज आँफ फार्मेसी,आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की टीमों ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई ।

Tags