Powered by myUpchar

लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज में ए.आई. शाळा वर्कशॉप

AI School Workshop at Lucknow Public Schools and Colleges
 
AI School Workshop at Lucknow Public Schools and Colleges
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज में न्यूज़मोबाइल और मेटा ने मिलकर डीपफेक मिसइंफॉर्मेशन अवेयरनेस के लिए एआई-शाला वर्कशॉप का आयोजन कियायह पहल एआई द्वारा बनाई गई डीपफेक की जानकारी (मिसइंफॉर्मेशन) और डिसइंफॉर्मेशन को रोकने और मीडिया साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए की गई ।


इस वर्कशॉप में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज की 8 शाखाओं के 9वीं से 11वीं कक्षा के 2000 से ज़्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया।वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चों को AI से जुड़ी मिसइंफॉर्मेशन, डीपफेक, और बदली गई तस्वीरों के ख़तरे के बारे में जागरूक करना था।
एआई के द्वारा बनाई गई मिसइंफॉर्मेशन के प्रकार और उनके प्रभाव को समझना, डीपफेक पहचानने की तकनीकें सीखना, वायरल कंटेंट पर सवाल उठाना और क्रिटिकल सोच को विकसित करना आदि एआई-शाला वर्कशॉप के मुख्य मुद्दे थे। वर्कशॉप के दौरान इंटरैक्टिव सेशंस में विद्यार्थियों ने सक्रियता से भाग लिया । इस पहल का उद्देश्य अगली पीढ़ी के बच्चों को मिसइंफॉर्मेशन का सामना करने के लिए तैयार करना है।

Tags