लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने 64 यूपी बटालियन एनसीसी कैंप का किया निरीक्षण

लखनऊ डेस्क (आर. एल. पांडेय): लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, जिन्होंने कर्नल कमांडेंट के रूप में सेवा स्वीकार की है, ने 64 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC-218) का निरीक्षण किया। इस कैंप में कुल 515 कैडेट्स विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान कुलपति को क्वार्टर गार्ड पर गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके पश्चात उन्होंने गर्ल्स और बॉयज कैडेट्स के लिविंग एरिया, डाइनिंग हॉल, तथा अन्य प्रशिक्षण और आवासीय सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया।
संवाद और प्रेरणा:
निरीक्षण उपरांत प्रो. राय ने कैडेट्स और प्रशिक्षण अधिकारियों से संवाद किया, उनके समर्पण और अनुशासन की सराहना की, तथा कहा कि एनसीसी युवाओं में नेतृत्व, आत्म-नियंत्रण और राष्ट्रभक्ति का बीजारोपण करती है, जो राष्ट्र निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्र जीवन में एनसीसी की भूमिका को प्रेरणादायक और विकासपरक बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रमुख अधिकारी:
इस अवसर पर निम्न प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे:
-
कर्नल पी.पी.एस. चौहान, कमान अधिकारी – 64 यूपी बटालियन
-
लेफ्टिनेंट कर्नल अनिमेष राय, प्रशासनिक अधिकारी
-
प्रोफेसर डी.के. सिंह, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, 3 यूपी नेवल यूनिट
-
लेफ्टिनेंट (डॉ.) रजनीश कुमार यादव, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर – 64 यूपी बटालियन
-
सूबेदार मेजर आशीष सिंह
-
क्रिश्चियन कॉलेज के प्राचार्य
-
अन्य एसोसिएट एनसीसी अधिकारीगण, जेसीओ, और एनसीओ भी उपस्थित रहे।
प्रेरणादायक व्याख्यान:
कैडेट लेफ्टिनेंट शिवम पांडे, जिन्होंने हाल ही में इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) से प्रशिक्षण प्राप्त कर डोगरा रेजीमेंट में कमीशन प्राप्त किया है, ने विशेष व्याख्यान देकर उपस्थित कैडेट्स को सेना में करियर और अनुशासन के महत्व की प्रेरणा दी।