Powered by myUpchar
लखनऊ विश्वविद्यालय के बी.फार्म के 08 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट
Campus placement of 08 B. Pharm students of Lucknow University
Mon, 7 Apr 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल एवं इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 08 छात्रों का मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड में चयन हुआ।
चयनित छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रोफेसर अनूप भारती, अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, एवं फार्मास्यूटिकल साइंसेज के निदेशक प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की प्लेसमेंट ड्राइव प्रक्रिया(प्री-प्लेसमेंट टॉक, टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू राउंड) को बी. फार्म के 8 छात्रों ने सफलता पूर्वक उत्तीर्ण किया। जिनमे चार छात्रों (अभिषेक शुक्ला, प्रतीक हनुमान, अभय प्रताप, आशीष कुमार मद्धेशिआ) का चयन क़्वालिटी कण्ट्रोल पद पर एवं अन्य चार छात्रों (विशाल कुमार सिंह, कृष्णा नन्द, अजय पासवान, नवीन कुमार यादव) का चयन प्रोडक्शन डिपार्टमेंट में हुआ। मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड तेजी से बढ़ती दवा कंपनियों में से एक है, जिसका मुख्यालय एवं अनुसंधान विकास केंद्र मुंबई में स्थित है और संयंत्र सारीगाम, दमन, सिक्किम, बद्दी, इंदौर और पालघर में है। चयनित छात्रों की ट्रेनिंग तीन महीने तक मैकलियोड्स सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस में होगी जो की सारीगाम,सिक्किम और बद्दी में स्थित है। चयनित छात्रों को कंपनी की ओर से 2.16 लाख रुपये प्रोबेशन पीरियड में मिलेंगे एवं एक वर्ष के उपरांत 2.52 लाख रुपये प्रतिवर्ष मिलेंगे। प्लेसमेंट ड्राइव की संयोजक सहायक आचार्य डॉ० नम्रता सिंह रही।