दानवीर भामाशाह जयंती पर लखनऊ व्यापार मंडल ने समाजसेवियों को किया सम्मानित

Lucknow Vyapar Mandal honored social workers on the birth anniversary of philanthropist Bhamashah
 
Lucknow Vyapar Mandal honored social workers on the birth anniversary of philanthropist Bhamashah
लखनऊ डेस्क (आर.एल. पाण्डेय)।  लखनऊ व्यापार मंडल द्वारा दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भामाशाह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने किया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन उन व्यापारियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया है, जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस अवसर पर समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सुधीर शंकर हलवासिया, विजय कुमार छाबड़ा, अनिल विरमानी, सतीश शर्मा, राकेश छाबड़ा, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, रमेश मिश्रा, सुशील अबरोल, इन्दरजीत सिंह, सुरेश कुमार, नीजर जौहर, बी.पी. सिंह, रविन्द्र गुप्ता, टी.पी.एस. अनेजा, श्याम

कृष्णानी, देव कुमार शुक्ला, अजय कुमार पिपलानी, संदीप कान्त राजन, मोहम्मद हसीब (बबलू), सतनाम सिंह, चंद्रकेश टुटेजा, विनोद अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, रामप्रकाश गुप्ता, अनंद रस्तोगी, सतवीर सिंह राजू, रियाज अहमद खान, रतन मेघानी, इरफान अंसारी, तौहीद सिद्दीकी, आरिफ खां, अतुल त्रिपाठी, विनय शुक्ला, जगजीत सिंह, ई. अजय सक्सेना, गुरुजीत छाबड़ा, अभिषेक चौहान, इमरान कुरैशी, रिंकू यादव, श्रीमती सुरेश कुमारी, लल्लन यादव, प्रमोद अवस्थी, शशि शुक्ला, सुशील तिवारी, रामशंकर राजपूत, हिमांशु भट्ट, विजय निर्वाण, नवीन गुप्ता, कपिल अरोड़ा, छननी सबरवाल, हर्षदीप सिंह, सचिन चड्ढा, रूबल सिंह, कुश अरोड़ा, विशाल चौरसिया, सुमित गुप्ता, प्रियांक गुप्ता, मनीष अरोड़ा, सुधीर गिरिवाल, महिला विंग अध्यक्ष निहारिका सिंह, डॉ. नित्या वर्मा, कृतिका माथुर को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

भामाशाह की प्रेरणा और व्यापारियों की भूमिका


चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दानवीर भामाशाह देश के ऐसे महानायक थे, जिन्होंने अपरिग्रह की भावना को अपनाते हुए अपना सर्वस्व मातृभूमि के लिए अर्पित कर दिया। उन्होंने बताया कि आज उन्हीं के आदर्शों पर चलने वाले व्यापारी समाजसेवा के क्षेत्र में जो योगदान दे रहे हैं, वह प्रेरणादायक है।

लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, जो विदेश प्रवास पर होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके, उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह सम्मान समारोह समाज के सभी वर्गों में परोपकार, सद्भाव और राष्ट्र सेवा की भावना को बढ़ावा देने का माध्यम है कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपनी संपत्ति या संसाधनों को लोकहित में अर्पित करता है, वही सच्चा "दानवीर भामाशाह" कहलाता है।

भामाशाह सम्मान की भावना


महामंत्री उमेश शर्मा, अनुराग मिश्रा, अभिषेक खरे ने कहा कि भामाशाह सम्मान न सिर्फ एक उपाधि है, बल्कि यह त्याग और देशभक्ति की प्रतीक प्रेरणा है। इसी विचार को लेकर व्यापार मंडल हर वर्ष ऐसे लोगों को सम्मानित करता है जो निस्वार्थ भाव से समाज के लिए कार्य करते हैं। इस अवसर पर सुहेल हैदर अल्वी, जितेन्द्र सिंह चौहान, मनीष गुप्ता, सुमित गुप्ता, प्रियांक गुप्ता सहित व्यापार मंडल के कई वरिष्ठ सदस्य और युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उपसंहार


कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने भामाशाह जी के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने और समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। समारोह का समापन देशहित में सेवा कार्यों को लगातार आगे बढ़ाने की प्रेरणा के साथ हुआ।

Tags