लुलु मॉल के साथ लखनवाइट्स ने मनाया नए साल का जश्न

Lucknowites celebrated New Year with Lulu Mall
Lucknowites celebrated New Year with Lulu Mall
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ का सुप्रसिद्ध लुलु मॉल किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है, बात चाहे  शॉपिंग की हो या मनोरंजन की हो या फिर गेमिंग की हो हर मामले में लुलु मॉल ग्राहकों का पसंदीदा बन चुका है। लुलु मॉल एक ऐसा शॉपिंग डेस्टिनेशन है जहां कस्टमर्स की हर छोटी बड़ी जरूरतों का खास ख्याल रखा जाता है। 

लुलु मॉल ने साल 2024 में लखनऊवासियों को यादों का एक पूरा कैनवास दिया जिसमें आखिरी कड़ी थी साल के आखिरी दिन का वो भव्य नजारा जो आंखों को नम करते हुए नए साल के आने की खुशी जाहिर कर रहा था। लखनऊवासियों को  न्यू ईयर की रात लुलु मॉल में एक शानदार दमदार बैंड परफॉर्मेंस देखने को मिली साथ ही एक ऐसा फायर क्रैकर्स शो देखने को मिला जो इससे पहले लखनऊ वासियों को न्यू ईयर की रात और कहीं नहीं देखने को मिला था।  लाइव परफॉर्मेंस पर नाचते हुए लखनऊ ने लुलु मॉल में साल के आखिरी दिन को अलविदा कहा और नए साल के आने का शानदार जश्न मनाया।

लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने सभी लखनऊ वासियों को नए लुलु मॉल की बधाई देते हुए कहा कि साल 2024 ने लखनऊवासियों और लुलु मॉल के रिश्ते को और मजबूत बनाया है जिसने हमे 2025 में लखनऊवासियों को और बेहतर और शानदार और दमदार तरीके से खुद को पेश करने के लिए मजबूर कर दिया है, लुलु मॉल इस साल लखनऊ वासियों दोगुने फन के साथ कुछ नया करता मिलेगा।

Share this story