Powered by myUpchar

लखनऊ के जुझारू ईमानदार व्यापारी नेतृत्व का जोरदार शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

The swearing-in ceremony of the fighting and honest business leadership of Lucknow was concluded with great enthusiasm
 
The swearing-in ceremony of the fighting and honest business leadership of Lucknow was concluded with great enthusiasm
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में व्यापारियों के सबसे प्रमुख और ईमानदार संगठन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महानगर की इकाई का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ समारोह को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल ने कहा कि देश में व्यापारी वर्ग सर्वाधिक राष्ट्रभक्ति है

और इसको खाने में उनका कोई संकोच नहीं निस्वार्थ भाव से राष्ट्र के लिए समर्पित होकर के काम व्यापारी उद्यमी करता है किसी भी प्रकार की देश को आवश्यकता हो व्यापारी हमेशा देश के लिए खड़ा रहता है कारगिल का युद्ध हो गुजरात का भूकंप हो या उत्तराखंड की विभीषिका हो व्यापारी वर्ग भारत माता के लिए समाज के लिए सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहता है इसलिए आज के इस अवसर पर तीन प्रमुख विषयों पर व्यापारी अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है पहले जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने व्यापारी को सम्मान देते हुए 29 जून भामाशाह जी की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में घोषित किया है

केंद्र में भी सारे व्यापारी वर्ग के लिए इसी प्रकार राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित होना चाहिए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं और क्षेत्रवार 6 भागों में उत्तर प्रदेश को बांटा गया है अवध क्षेत्र ब्रज क्षेत्र कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र काशी क्षेत्र, गोरख क्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र इस समय उत्तर प्रदेश में 33 लाख व्यापारी जीएसटी वाणिज्य कर विभाग में पंजीकृत हैं व्यापार मंडल प्रदेश और भारत सरकार से यह मांग करता है की 6 लाख व्यापारियों के ऊपर एक व्यापारी प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य के रूप में दिया जाए और जिस प्रकार शिक्षक और स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुने जाते हैं

उसी प्रकार पंजीकृत व्यापारियों से भी उत्तर प्रदेश में 6 विधान परिषद सदस्य चुने जाए ताकि व्यापारी सरकार के राजस्व से लेकर प्रदेश के विकास में और बढ़-चढ़कर के अपनी भूमिका का निर्वहन कर सके तीसरा विषय उन्होंने कहा की कोई भी कर व्यवस्था अगर फूल से उसकी रस लेने जैसी हो तो ना फूल को कोई परेशानी होती है और ना ही माली को परेशानी होती है ऐसी व्यवस्था रहे देश में टैक्स की संपूर्ण 150 करोड़ की जनता ना टैक्स देने में कष्ट महसूस करें और ना ही सरकार के राजस्व में कभी कोई कमी यानि टैक्स की दरें कम रखी जाए जिससे आम जनता उससे पीछे न हटे

समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने व्यापार मंडल की इन मांगों पर निश्चित रूप से सकारात्मक रुख अपनाने का संकेत देते हुए कहा कि व्यापारियों के हर विषय में हम उनके साथ में खड़े हैं और यह प्रयास होगा की जो विषय यहां पर रखे गए हैं उन सभी विषयों को प्रदेश और केंद्र सरकार तक पहुंच करके इन पर निर्णय कराया जा सके विधान परिषद वाले विषय पर उन्होंने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए इस पर व्यापारियों के पक्ष को आगे बढ़ने का आश्वासन दिया राष्ट्रीय व्यापारी दिवस पर भी उन्होंने अपनी बात प्रधानमंत्री जी तक पहुंचने को कहा उन्होंने कहा कि व्यापारी अर्थव्यवस्था की दूरी है बिना व्यापारी के कोई भी सरकार चल नहीं सकती सरकार को चलाने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका व्यापारी ही निभाते आया है व्यापारी को पर्याप्त सम्मान दिलाया जाएगा एवं उनकी सभी समस्याओं का निराकरण होगा उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारी को बहुत-बहुत बधाई दी।

इस अवसर पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी एवं 18 से 24 मी चौड़ी सड़क पर व्यावसायिक गतिविधियों को अनुमति मिले इसके लिए अपनी सहमति व्यक्त कीलखनऊ की नई टीम को   बधाई देने वालों में राष्ट्रीय मंत्री रिपन जावेद बेग आकाश गौतम राजीव बंसल अनीता जायसवाल, एकता अग्रवाल, शिव अग्रवाल, अश्वन वर्मा, पतंजलि सिंह, संजय गुप्ता, ललित  सक्सेना सनत गुप्ता, कजरा निगम, बीनू मिश्रा प्रमुख रहे।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने लखनऊ के प्रत्येक बाजार में मजबूत टीम का गठन करने का संकल्प लिया और प्रत्येक सप्ताह हर बाजार में एक शपथ ग्रहण करने का सदन को विश्वास दिलाया उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हर दुख सुख में उनके साथ खड़े रहेंगे।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की नवनियुक्त टीम को राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल द्वारा शपथ दिलाई गई शपथ लेने वाले प्रमुख पदाधिकरियों में महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री अनुज गौतम, दीपेश गुप्ता, हरीश मालानी, राजीव अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह, पदम जैन, डॉ संदीप अग्रवाल,राजेश गुप्ता, डॉक्टर शाश्वत विद्याधर, सुरेश अग्रवाल,महेश राठौर,रमेश शुक्ला, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सालिम, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार नाग, नितिन श्याम अग्रवाल, शिशिर सिंह, अमरनाथ चौधरी, पहलाद राजपूत, सरबजीत सिंह, नरेंद्र त्रिपाठी,फुरकान खुरेशी,पीयूष गुप्ता, ऋषि गुप्ता, विनय अग्रवाल, किशोर कुमार शर्मा, अरविंद मित्तल,विजय प्रकाश अग्रवाल, कमल गुलाटी,आदर्श अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल
संगठन मंत्री- जय मिगलानी, सुनीत साहू, आरके मिश्रा,अंकित जैन, मनोज कुमार, मोहम्मद नसीम, अभिषेक प्रताप सिंह, राजीव रतन सिंह,
 विमल गर्ग

 मंत्री- ललित शर्मा वीरपाल सिंह,  दीनानाथ प्रजापति,सचिन पहूजा

 प्रचार मंत्री- लाल बहादुर जोरिया, छोटेलाल रामस्वरूप,
 सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल

संरक्षक- वेद रतन श्रीवास्तव, अरुण त्रिवेदी, श्री ओम अग्रवाल राजेंद्र गुप्ता प्रभात गर्ग अरुण कुमार तिवारी ने शपथ ली।

Tags