लखनऊ के नीरज, सुधांशु और नरेश को उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स संघ में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

 
hjlj
लखनऊ।  उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स संघ द्वारा लखनऊ के तीन खेल पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। संघ ने नीरज श्रीवास्तव को लखनऊ मंडल का कोऑर्डिनेटर, सुधांशु गौड़ को उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन का संयुक्त सचिव तथा नरेश सागर को लखनऊ जिले का कोऑर्डिनेटर मनोनीत किया है।

ghik

इस संबंध में उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की स्पेशल जनरल मीटिंग का आयोजन नोएडा के सेक्टर-104 स्थित छवि होटल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष संदीप भटनागर ने की, जबकि महासचिव धर्मेंद्र सिंह राठौड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से इन नियुक्तियों पर मुहर लगाई गई।

hjk

बैठक में यह भी बताया गया कि नीरज श्रीवास्तव लखनऊ के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक हैं और उन्होंने लखनऊ जिले में स्केटिंग खेल की शुरुआत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके लंबे अनुभव को देखते हुए उन्हें लखनऊ मंडल का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। वहीं सुधांशु गौड़ को संघ का संयुक्त सचिव तथा नरेश सागर को लखनऊ जिले का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।

guui

इन नियुक्तियों पर लखनऊ के रोलर खेल से जुड़े मनोज वर्मा, अंजनी, डॉ. अभय सिंह, गौरव, लक्ष्मी, सविता सिंह, सुनील शुक्ला, प्रकाश मिश्र, आदित्य बाजपेई सहित खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाइयाँ दी हैं।

Tags