लुलु हाइपरमार्केट, लखनऊ में लुलु फूड फिएस्टा 2025 का रंगारंग आग़ाज़

The Lulu Food Fiesta 2025 kicks off with a grand opening at Lulu Hypermarket in Lucknow.
 
uuuiy

लखनऊ। लुलु हाइपरमार्केट, लखनऊ में लुलु फूड फिएस्टा 2025 का भव्य शुभारंभ उत्साह और उमंग के साथ किया गया। स्वाद, परंपरा और नवाचार से भरपूर यह फूड फेस्टिवल प्रसिद्ध खाद्य ब्रांड्स, लज़ीज़ व्यंजनों और ग्राहकों के लिए विशेष गतिविधियों का अनूठा संगम प्रस्तुत कर रहा है।

उद्घाटन समारोह में मास्टरशेफ इंडिया के फाइनलिस्ट श्री सचिन कथवानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने लुलु हाइपरमार्केट की नेतृत्व टीम के साथ मिलकर फिएस्टा का उद्घाटन किया और इस पहल की सराहना की।

इस अवसर पर श्री नोमान अज़ीज़ खान, क्षेत्रीय निदेशक (उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं तेलंगाना) ने कहा कि लुलु फूड फिएस्टा 2025 ग्राहकों के लिए स्वाद और संस्कृति को नए अनुभवों से जोड़ने का मंच है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए कुकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिससे हर आयु वर्ग को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले।

उन्होंने आगे कहा कि लुलु का उद्देश्य केवल खरीदारी तक सीमित न रहकर, परिवारों के लिए मनोरंजन और आपसी जुड़ाव का केंद्र बनना है। यह फूड फिएस्टा उसी सोच का विस्तार है, जो लखनऊवासियों को यादगार अनुभव प्रदान करेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सुनील शर्मा, महाप्रबंधक, लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ ने कहा कि यह फूड फिएस्टा ग्राहकों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है, जहां देश के प्रमुख खाद्य ब्रांड्स एक ही छत के नीचे विभिन्न स्वाद और नए उत्पादों की पेशकश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयोजन को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि परिवार के हर सदस्य—चाहे बच्चे हों या बड़े—के लिए कुछ न कुछ विशेष आकर्षण मौजूद है।

लुलु फूड फिएस्टा 2025 का आयोजन 12 दिसंबर से 21 दिसंबर तक किया जा रहा है। लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने परिवार और मित्रों के साथ इस फूड फेस्ट का हिस्सा बनें और स्वाद व मनोरंजन से भरपूर इस अनुभव का आनंद उठाएं।

Tags