लुलु माखन मटकी प्रतियोगिता
Updated: Aug 27, 2024, 05:06 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर, लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ ने माखन मटकी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने बच्चों में खुशी और उत्साह का प्रसार किया, जिसमें उन्हें सजाने के लिए एक सादी मिट्टी की मटकी दी गयी जिसे प्रतिभागियों ने पेंटिंग, गोटाकारी, पुष्प सज्जा, दर्पणकारी इत्यादि विभिन्न कलाओं का उपयोग करके सुन्दर माखन मटकी में बदल दिया।
लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ के महाप्रबंधक श्री नोमान अज़ीज़ ख़ान जी ने लुलु हाइपरमार्केट के इस कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त अभिभावकों, प्रतिभागियों, ग्राहकों एवं दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये सांस्कृतिक गतिविधियाँ हमारे बच्चों में उत्साह भरती हैं जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है
इन गतिविधियों के माध्यम से उन्हें अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने का अवसर मिलता है।यह कार्यक्रम पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ जिसमें एलईडी टीवी, टैबलेट, ईयरबड, पदक, लुलु गिफ़्ट कार्ड, लुलु फंचूरा कार्ड जीतने के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को लुलु फंचूरा कूपन, प्रमाण-पत्र और उपहार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।