लुलु मॉल में मनाया गया सेफ्टी वीक

Safety Week celebrated at Lulu Mall
 
Oo
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।शहर के सुप्रसिद्ध शॉपिंग गंतव्य लुलु मॉल में सेफ्टी वीक का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत रोड सेफ्टी, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, एस्केलेटर एंड एलिवेटर सेफ्टी, केमिकल हैंडलिंग सेफ्टी, इमरजेंसी के दौरान कैसे सुरक्षित रहें और अंत में फायर एंड लाइफ सेफ्टी से संबंधित एक क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। इस फायर सेफ्टी वीक की शुरुआत 4 मार्च से हुई थी जबकि 10 मार्च को इसका समापन हुआ।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में चीफ फायर ऑफिसर श्री मंगेश कुमार, फायर ऑफिसर पीजीआई श्री मामचंद बड़गूजर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और ग्राहकों को अपनी जिंदगी के प्रति सचेत रहने के लिए आगाह किया।
लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने इस खास मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी जिंदगी की सेफ्टी हमारे लिए हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, चाहे वो रोड सेफ्टी हो फायर सेफ्टी हो या किसी भी प्रकार की सेफ्टी हो, अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि लुलु मॉल मनोरंजन शॉपिंग के साथ साथ ग्राहकों की सेफ्टी को अपनी पहली प्राथमिकता मानता है और ग्राहकों के हर हित का खास ख्याल रखता आया है और रखता रहेगा।

Tags