Powered by myUpchar
लविवि कुलपति सेंट पीटर्सबर्ग में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में रहेंगे गेस्ट ऑफ ऑनर, करेंगे शैक्षिक संवादों पर चर्चा
Lviv Vice Chancellor will be the guest of honor at the international conference in St. Petersburg, will discuss educational dialogues
Wed, 19 Mar 2025
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में " लाइब्रेरी कलेक्शंस इन द डिजिटल ऐरा : ट्रेडीशनल एंड इलेक्ट्रॉनिक रिसोर्सेज, एक्विजिशन एंड यूज" विषयक पंद्रहवीं ऑल रशियन साइंटिफिक एंड प्रैक्टिकल कॉन्फ्रेंस में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में संबोधन करने एवं पुस्तकालय सुधार एवं शिक्षा सेवाओं के डिजिटलीकरण पर अपने विचार रखने किए आमंत्रित किया गया है।
यह संगोष्ठी मार्च के अंतिम सप्ताह में सेंट पीटर्सबर्ग की नेशनल लाइब्रेरी ऑफ रसिया में आयोजित की जाएगी। अभी हाल में उन्होंने ताजिकिस्तान के विज्ञान एवं शिक्षा मंत्रालय के आमंत्रण पर ताजिक शैक्षिक संस्थानों के साथ संवाद एवं सहयोग कार्यक्रम के दौरान ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में ताजिक नेशनल लाइब्रेरी का भ्रमण करके पुस्तकालय एवं तत्संबंधी संवादों पर चर्चा किया था। इस दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय के टैगोर पुस्तकालय में तकनीकी नवाचारों पर भी चर्चा हुई थी ।