सरयू में स्नान कर महामंडलेश्वर ने महाशतचंडी यज्ञ का लिया संकल्प

Mahamandleshwar took a pledge to perform Mahashatchandi Yajna after taking a bath in Saryu
 
 महाशतचंडी विराट यज्ञ आयोजन के प्रवक्ता दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।गोंडा में बेलसर ब्लाक के परसपुर मार्ग पर खमरौनी स्थित ज्वालामाई मंदिर में  25वें महाशतचंडी यज्ञ के आयोजन का बुधवार को अयोध्या के सरयू में स्नान कर महामंडलेश्वर स्वामी रामसेवक दास उर्फ त्यागी बापू ने संकल्प लिया।
   

 महाशतचंडी विराट यज्ञ आयोजन के प्रवक्ता दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि गुजरात के सूरत स्थित सिद्ध हनुमान पीठ के महंत महामंडलेश्वर स्वामी त्यागी बापू  के संरक्षण में पिछले 24 वर्ष से 25  जनवरी से खमरौनी मंदिर में  विराट यज्ञ का आयोजन किया जाता है। यज्ञ में गुजरात व क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। जिसके क्रम में बुधवार को स्वामी त्यागी बापू ने  स्नान पूजन कर  वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 25वें शतचंडी यज्ञ का संकल्प लिया।

इसके साथ ही अपराह्न में खमरौनी के ज्वालामाई मंदिर में 21 दिवसीय रामनाम जाप व रामायण पाठ शुरू हो गया। नौ कुंडीय महाशतचंडी यज्ञ का शुभारंभ  25 जनवरी को  यज्ञशाला से वाराही मंदिर व पसका स्थित सूकर खेत तक शोभायात्रा निकालकर किया जाएगा। 26 जनवरी से 4 फरवरी तक दस दिवसीय यज्ञ में मथुरा वृंदावन के रासलीला मंडल द्वारा दोपहर में रामलीला व रात्रि में रासलीला व अन्य सांस्कृतिक  आयोजन किया जाएगा। संकल्प में सत्यप्रकाश उपाध्याय, इंद्र बहादुर तिवारी,  रमाकांत पांडेय, प्रदीप तिवारी, रवि सिंह,  कुलदीप सिंह, सन्तोष पांडेय, गुलशन शर्मा व संतोष सिंह शामिल रहे।

Tags