महाराणा प्रताप वनवासी छात्रावास में महंत मिथलेश नाथ योगी का भव्य स्वागत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 दिसंबर की शाम महंत मिथलेश नाथ योगी छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता हेतु पहुंचे। छात्रावास आगमन पर संचालन समिति के अध्यक्ष एवं एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन, संरक्षक प्राचार्य प्रो. जे.पी. पांडेय, डॉ. कौशल्या गुप्ता, वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सचिन जी, उपाध्यक्ष कुंवर जय सिंह, हरेंद्र पांडेय, प्रचार-प्रसार प्रमुख अखिलेश्वर तिवारी, राम कुमार मिश्र, वेद प्रकाश मिश्र, वी.डी. जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर महंत मिथलेश नाथ योगी ने छात्रावास के बच्चों के साथ सहभोज किया और उनसे आत्मीय संवाद स्थापित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अध्ययन के माध्यम से जीवन में सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया। उनके मार्गदर्शन से छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह और प्रेरणा का संचार देखने को मिला।
