रविदासाचार्य सुरेश राठौड़ को बदनाम करने साजिश की शिकायत करेगी महापीठ : सूरजभान कटारिया
कटारिया ने कहा है महापीठ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ का एक वीडियो जोकी राठौर जी के द्वारा निर्मित एवं अभिनय सहित भविष्य में आने वाली फिल्म से संबंधित है को लेकर कुछ शरारती तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार किया जा रहा है कटारिया ने कहा कि स्वयं राठौर जी और फिल्म अभिनेत्री उर्मिला के द्वारा कई बार इस विषय की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है
फिर भी शरारती तत्व सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने में लगे हैं! इस साजिश के खिलाफ महापीठ के द्वारा उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को शिकायत दर्ज कराई जाएगी जिसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें कमेटी अध्यक्ष केंद्रीय अनुसूचित जाति आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती सुलेखा लामबूतुरे उनके साथ तीन सदस्य सुरजीत कुमार (दिल्ली), विजय प्रेमी (उत्तर प्रदेश), सरदार जसवीर सिंह मेहता (चंडीगढ़) को बनाया गया है जोकी इस सारे प्रकरण की शिकायत दर्ज कराएंगे।