महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट: प्री-क्वार्टर फाइनल में रोमांच, चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

Maharaja Sir Bhagwati Prasad Singh All India Hockey Tournament: Thrilling matches in the pre-quarterfinals, four teams advance to the quarterfinals.
 
Maharaja Sir Bhagwati Prasad Singh All India Hockey Tournament: Thrilling matches in the pre-quarterfinals, four teams advance to the quarterfinals.
बलरामपुर। एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के हॉकी मैदान पर आयोजित महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह प्राइज मनी ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले शनिवार को जोश, उत्साह और रोमांच के साथ संपन्न हुए। भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों के बीच देश के विभिन्न हिस्सों से आई टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया

पहले प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अवाडी पुलिस कमिश्नरेट, अवाडी ने शाह हॉकी एकेडमी बहराइच को 3–1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अवाडी टीम के जर्सी नंबर 05 एम. माथन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। खिलाड़ियों से परिचय 51वीं यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल, डॉ. कुलदीप विश्वकर्मा एवं डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने प्राप्त किया।

plk

दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विजय ग्रुप ऑफ हॉकी प्रयागराज ने कड़े संघर्ष में चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कर्नाटक को 1–0 से शिकस्त दी। प्रयागराज के जर्सी नंबर 16 धनंजय नाथ प्रजापति को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। खिलाड़ियों से परिचय सुरेश कुमार सिंह ‘शेरा’, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अशरफ खान, डॉ. अख्तर रसूल खान, प्रिंस वर्मा (चेयरमैन) एवं रविंद्र सिंह द्वारा कराया गया।

तीसरे मुकाबले में स्टार इलेवन बलरामपुर और केनरा बैंक बेंगलुरु के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। पहले हाफ तक स्टार इलेवन 2–1 से आगे थी। रोमांचक मुकाबले में स्टार इलेवन बलरामपुर ने केनरा बैंक बेंगलुरु को 3–2 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में बलरामपुर टीम के जर्सी नंबर 25 मोहम्मद कैफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। खिलाड़ियों से परिचय शाबान अली, अदनान फिरोज एवं विशाल श्रीवास्तव ने प्राप्त किया।

pu089

चौथे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एक्स-सी क्लब कोचीन (केरल) ने भुसावल रेलवे भुसावल को 2–0 से पराजित किया। पहले हाफ तक मुकाबला 0–0 की बराबरी पर रहा। केरल टीम के प्रहलाद पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। खिलाड़ियों से परिचय रिटायर्ड कर्नल संजीव कुमार वार्ष्णेय, एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जे.पी. पांडेय, महंत बृजानंद महाराज, विनय मिश्र, शुभेंदु गौरव मिश्र एवं राजेश्वर मिश्र ने प्राप्त किया।

i099

इस अवसर पर आयोजन सचिव डॉ. राजीव रंजन, डॉ. आलोक शुक्ल, डॉ. बी.एल. गुप्त एवं मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान ने किया।आयोजकों ने बताया कि रविवार को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका खेल प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है।

Tags