महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट

दोनों सेमीफाइनल सडन डेथ में तय, फाइनल में पहुंचीं अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी व स्टार इलेवन बलरामपुर

 
दोनों सेमीफाइनल सडन डेथ में तय, फाइनल में पहुंचीं अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी व स्टार इलेवन बलरामपुर
बलरामपुर।महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के चौथे दिन एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज के हॉकी मैदान पर खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबले रोमांच की चरम सीमा तक पहुंचे। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए दोनों मुकाबलों का फैसला सडन डेथ के माध्यम से हुआ, जिसने खेल प्रेमियों को सांसें थामने पर मजबूर कर दिया।

 uiuoi

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नागपुर हॉकी एकेडमी, नागपुर और अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी, कर्नाटक आमने-सामने रहीं। निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल करने में असफल रहीं और मैच 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद सडन डेथ में अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने 2-1 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। शानदार गोलकीपिंग के लिए गोलकीपर आकाश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

ftht

मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्रखर कलहंस (प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी), श्रीराम पाण्डेय, अतुल तिवारी, पंकज सिंधी, प्राचार्य प्रो. जे.पी. पाण्डेय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, आयोजन सचिव डॉ. राजीव रंजन, डॉ. आलोक शुक्ल एवं डॉ. बी.एल. गुप्ता ने प्राप्त किया।दूसरे सेमीफाइनल में मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी, करमपुर (गाजीपुर) और स्टार इलेवन बलरामपुर के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बीच संघर्ष 4-4 की बराबरी पर रहा। सडन डेथ में स्टार इलेवन बलरामपुर ने 5-4 से जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान पक्का किया। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए राजन गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 fytt

दूसरे सेमीफाइनल से पहले खिलाड़ियों से परिचय रजत प्रताप शाह (मेयर, कृष्णानगर नेपाल), आरती तिवारी (जिला पंचायत अध्यक्ष), श्याम मनोहर तिवारी, डॉ. प्रांजल त्रिपाठी, आशीष सिंह, ओमप्रकाश मिश्र एवं प्राचार्य प्रो. जे.पी. पाण्डेय ने प्राप्त किया।अब टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी, कर्नाटक और स्टार इलेवन बलरामपुर आमने-सामने होंगी, जिसे लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Tags