भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महाराजा सर बी.पी. सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ

The Maharaja Sir B.P. Singh All India Hockey Tournament was inaugurated with grand cultural programs.
 
The Maharaja Sir B.P. Singh All India Hockey Tournament was inaugurated with grand cultural programs.
बलरामपुर। महाराजा सर बी.पी. सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का शुक्रवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर आयोजित यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें देश की ख्यातिप्राप्त 14 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

टूर्नामेंट का उद्घाटन बलरामपुर रियासत के महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने किया। उद्घाटन मैच केनरा बैंक बेंगलुरु और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) हैदराबाद के मध्य खेला गया, जिसमें केनरा बैंक बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को 6–0 से पराजित किया। इस मैच में उत्कृष्ट खेल के लिए बेंगलुरु के बिपिन बी.आर. को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र चौहान ने किया।

hopi

1938 से चली आ रही गौरवशाली परंपरा


वर्ष 1938 से अनवरत आयोजित हो रहा महाराजा सर बी.पी. सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट अपने आप में ऐतिहासिक धरोहर है। बलरामपुर रियासत द्वारा शुरू किया गया यह टूर्नामेंट आज राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बना चुका है। हॉकी इंडिया द्वारा इसे ‘बी-ग्रेड’ टूर्नामेंट का दर्जा प्राप्त है।कार्यक्रम में एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जे.पी. पाण्डेय ने मुख्य अतिथि महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा आयोजन की रूपरेखा बताते हुए अतिथियों एवं खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।

0990

वेद मंत्रोच्चारण व शांति के प्रतीक कबूतरों के साथ उद्घाटन


टूर्नामेंट का शुभारंभ वेद मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। इस अवसर पर महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने मशाल प्रज्ज्वलित कर तथा शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ाकर खेल भावना का संदेश दिया।

--88

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन


उद्घाटन समारोह में एमएलके महाविद्यालय, पायनियर पब्लिक स्कूल एवं डिवाइन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। पायनियर पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरीं, वहीं एमएलके महाविद्यालय की छात्रा प्रिया कश्यप के एकल नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

000

दूसरे मुकाबले में भुसावल रेलवे की जीत


उद्घाटन सत्र का दूसरा मैच भुसावल रेलवे भुसावल और एसएजी हॉकी एकेडमी गुजरात के बीच खेला गया, जिसमें भुसावल रेलवे ने गुजरात को 2–0 से पराजित किया। इस मैच में भुसावल रेलवे के रेहान खान (जर्सी नंबर 11) को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।खिलाड़ियों से परिचय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’, प्रणव सिंह, डॉ. अजय सिंह ‘पिंकू’ एवं डी.पी. सिंह (प्रतिनिधि अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद) द्वारा प्राप्त किया गया।

--

शनिवार से प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले


महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट के अंतर्गत शनिवार 20 दिसंबर को प्रातः 9:30 बजे से एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इन मुकाबलों में शाह हॉकी एकेडमी बहराइच, अवाडी पुलिस कमिश्नरेट अवाडी, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कर्नाटक, विजय ग्रुप ऑफ हॉकी प्रयागराज, स्टार इलेवन बलरामपुर, केनरा बैंक बेंगलुरु, एक्स-सी क्लब कोचीन (केरल) तथा भुसावल रेलवे भुसावल की टीमें आमने-सामने होंगी।

---iiii

आयोजन में इनका रहा विशेष योगदान


आयोजन सचिव डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि इस वर्ष देशभर से 14 नामचीन टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। घास के मैदान पर खेले जाने के कारण इस टूर्नामेंट की विशेष पहचान है। आयोजन को सफल बनाने में डॉ. आलोक शुक्ला, डॉ. बी.एल. गुप्ता, राहुल कुमार, श्री प्रकाश मिश्र, प्रो. रेखा विश्वकर्मा, मणिका मिश्र सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण, एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।

Tags