महर्षि यूनिवर्सिटी और सीबीएमआर, लखनऊ ने शैक्षणिक और शोध सहयोग के लिए किया समझौता ज्ञापन

Maharishi University and CBMR, Lucknow signed MoU for academic and research collaboration
 
Maharishi University and CBMR, Lucknow signed MoU for academic and research collaboration
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ (एमयूआईटी) ने 3 मार्च, 2025 को लखनऊ स्थित सेंटर फॉर बायोमेडिकल रिसर्च (सीबीएमआर) (उत्तर प्रदेश सरकार का एक स्वायत्त केंद्र) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू पर एमयूआईटी के रजिस्ट्रार डॉ. गिरीश छिमवाल और सीबीएमआर के निदेशक प्रो. आलोक धवन ने माननीय कुलपति प्रो. भानु प्रताप सिंह की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

यह सहयोग छात्र इंटर्नशिप, शोध प्रबंध और भ्रमण, साथ ही एक्स्ट्राम्यूरल फंडिंग के लिए संयुक्त शोध परियोजनाओं के माध्यम से शैक्षणिक साझेदारी को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखता है। इसमें प्रयोगशाला सुविधाओं को साझा करना, उद्योग कौशल के विकास को प्रोत्साहित करना और उच्च गुणवत्ता वाले प्रकाशनों के साथ उन्नत शोध को बढ़ावा देना भी शामिल है।

इस अवसर पर  सीबीएमआर के डीन   प्रो. नीरज सिन्हा , डा. उत्तम कुमार, डा. योगेश कुमार , डा. नरेंद्र  कुमार और महर्षि  यूनिवर्सिटी  की डीन एकेडेमिक्स डा. नीरज जैन की भी गरिमामयी उपस्थिति रही | महर्षि  यूनिवर्सिटी  के डिप्टी डीन एकेडेमिक्स डा. कल्याण आचार्य और डीन फार्मेसी डा. शिखर वर्मा भी समझौता  ज्ञापन के समय मौजूद रहे | महर्षि यूनिवर्सिटी,  लखनऊ  के प्रतिनिधिमंडल  को  सीबीएमआर  लखनऊ की विजिट के दौरान NMR, fMRI, LC-MS, GC-MS और HPLC जैसे उच्च-प्रदर्शन वाले उपकरणों को देखने का भी अवसर प्राप्त हुआ |

Tags