महाशतचंडी यज्ञ का शुभारंभ आज से

Maha Shat Chandi Yajna begins from today
 
Maha Shat Chandi Yajna begins from today
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।गोण्डा में बेलसर ब्लाक के ग्राम सभा खमरौनी स्थित ज्वालामाई मंदिर में 25 वां महाशतचंडी यज्ञ का 11 दिवसीय आयोजन 25 जनवरी को प्रातः 10 बजे कलश यात्रा से शुरू हो रहा है।
 यज्ञ के आयोजक गुजरात के सूरत स्थित सिद्ध मनोकामना हनुमान पीठ के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर रामसेवक दास उर्फ त्यागी बापू ने बताया
कि 25 जनवरी को कलश यात्रा 26 जनवरी को यज्ञ प्रवेश व  4 फरवरी को पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन किया गया है। यज्ञ के साथ रामनाम का अखंड जाप व मथुरा वृंदावन की रासलीला मंडल द्वारा  रामलीला व कृष्ण लीला का नाट्य मंचन किया जाएगा। सभी सम्मानित पत्रकार बंधु  इस सारस्वत व आध्यात्मिक कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।

Tags