माहेश्वरी समाज लखनऊ ने महेश नवमी उत्सव को उल्लासपूर्वक मनाया

माहेश्वरी समाज लखनऊ ने महेश नवमी, जो समाज के वंश की उत्पत्ति का प्रतीक पर्व है, को 4 जून को भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक सेवा के साथ भव्य रूप में मनाया। इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
शोभायात्रा और पूजन कार्यक्रम
महेश नवमी पर प्रातः माता आनंदी देवी मंदिर (चौक) में एकत्रित होकर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की, जिसके पश्चात भगवान महेश और पार्वती जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा कोनेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंची, जहां सभी श्रद्धालुओं ने विधिवत दर्शन और पूजा संपन्न की।
इस धार्मिक यात्रा के दौरान, समाज के सदस्यों ने भजन-कीर्तन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। महिलाएं, पुरुष, वरिष्ठजन और युवा – सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सेवा कार्य: शरबत वितरण और भंडारा
कोनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शीतल शरबत सेवा और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सदस्यों ने जनहित में सेवा भावना से भाग लिया। यह आयोजन माहेश्वरी समाज लखनऊ की सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
नेतृत्व और मार्गदर्शन
पूर्वी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा के मीडिया प्रभारी विनोद माहेश्वरी ने समाज के सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित और समाज सेवा के कार्यों में निरंतर भागीदारी करें।
गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य सदस्य एवं पारिवारिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
वरिष्ठजन:
श्री शरद जी, श्री विनोद जी, श्री लक्ष्मीकांत जी, श्री रमन जी, श्री बेंक्तेश जी, श्री नंद किशोर जी, श्री राधेश्याम जी, श्री दीपक जी, श्री संजय जी, श्री अजय जी, श्री विनम्र जी, श्री नितिन जी, श्री गोविन्द जी, श्री विजय प्रकाश जी, श्री पंकज जी, श्री राजीव जी, श्री निर्भय जी, श्री आशीष जी, श्री हनुमान जी, श्री सुशील जी, श्री सताक्षी नंदन जी, श्री सुधीर जी आदि।
महिलाएं:
श्रीमती किरण जी, मधु जी, आशा जी, शकुंतला जी, सीता जी, कुमुद जी, मीना जी, आभा जी, शारदा जी, कविता जी, मनीषा जी, नेहा जी, मांडवी जी, नमिता जी, जया जी समेत समाज की अनेक महिलाएं।
युवाजन:
सुनील, संस्कार, राम, वैभव, श्याम, वेदांश, मनन, आदित्य सहित कई युवा सदस्यों ने परिवार सहित भाग लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
विशेष अतिथि:
सभासद श्री अनुराग मिश्रा एवं श्रीमती शालू टंडन ने भी इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
आभार एवं भविष्य की प्रेरणा
समाज की कार्यकारिणी और आयोजन समिति ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार से समाज की एकता और सेवा भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया।